मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा से एक हृदय विदारक घटना सामने आई है। जहां चंद लम्हों में एक परिवार की खुशियां मातम में बदल गई। जहां एक डॉक्टर की ढोकला खाने से मौत हो गई। जिस दिन शादी थी उसी दिन उसकी अर्थी उठी।
छिंदवाड़ा. मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा से एक बेहद दुखद मामला सामने आया यहै। जहां एक परिवार में शादी की खुशियां कुछ ही पलों में मातम में बदल गई। गाजे-बाजे वाले की जगह अब सिर्फ और सिर्फ रोने की चीखें सुनाई दे रही हैं। क्योंकी यहां शादी के सात फेरे लेने से चंद घंटे पहले ही डॉक्टर दुल्हन की मौत हो गई। हर कोई यही कहता मिला जिस बेटी को दुल्हन बनाकर डोली में विदा करने वाला था। अब वही बेबस पिता ने अपनी लाडली की अर्थी उठाई।
हल्दी और मेहंदी लग चुकी थी और दुल्हन की मौत
दरअसल, यह मार्मिक घटना कोतवाली थाने के मामला पश्चिम बुधवारी बाजार का है। जहां प्रमोद महादेवराव काले की बेटी मेघा काले की 20 मई को शादी होने वाली थी। दुल्हन को हल्दी और मेहंदी लग चुकी थी। शादी की रस्में भी चल रही थीं, मेहमान और परिवार के लोग सुबह-सुबह चाय नाश्ता कर रहे थे। इसी दौरान दुल्हन भी अपनी सेहलियों के साथ नाश्ते में ढोकला खा रही थी तभी उसे ठसका लग गया। ठसका ऐसा लगा कि उसकी हालत बिगड़ गई। आनन-फानन में परिवार उसे अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां इलाज शुरू होने के कुछ देर बाद ही मेघा की मौत हो गई।
खुशियों में हंसी खुशी तैयारियों में जुटा परिवार चीख रहा
बेटी की शादी को लेकर सभी बहुत खुश थे। घर पर सभी रिश्तेदार भी थे। खुद मेघा इस संबंध से बहुत ही खुश थी। लेकिन अचानक हुई यह घटना के बाद परिवार को समझ ही नहीं आ रहा था कि यह क्या हो गया। हर कोई हैरान था और शादी वाले घर की खुशियां कुछ ही मिनिटों में मातम में तब्दील हो गईं।
MBBS और MD की डिग्री ली थी, लेकिन एक ढोकला सब खत्म कर गया
मामले की जांच कर रहे एसडीओपी संतोष डेहरिया ने बताया कि प्रमोद महादेवराव काले की बेटी मेघा काले की की बारात पुणे से आने वाली थी। मेघा की प्राथमिक शिक्षा छिंदवाड़ा के केंद्रीय विद्यालय और हायर एजुकेशन नासिक व बॉम्बे में हुई थी। उसने डॉक्टरी में MBBS और MD की डिग्री ले रखी थी। वह इस समय मुंबई में प्रैक्टिस कर रही थी लेकिन शादी से चंद घटों पहले हुई इस घटना के चलते पूरे परिवार में कोहराम मच गया। खुशियों में हंसी खुशी तैयारियों में जुटा अब यही परिवार मामत के आंसू बहा रहा है।
दुल्हन का शव लाल जोड़े में देख बिलखता रहा दूल्हा
इस हादसे के बारे में जैसे ही दुल्हन के होने वाले ससुराल वाले और दूल्हे को पता चला तो उनके होश उड़ गए। वह दूल्हा और उसके परिवार के 15 लोग पूना से फ्लाइट से नागपुर पहुंचे। दूल्हे के पिता की तबीयत भी बिगड़ गई। इसके बाद दूल्हा लाल जोड़े में दुल्हन का शव देख बिलखता रहा।