4 माह के बच्चे के लिए फ्लाइट की करनी पड़ी इमरजेंसी लैडिंग, फिर भी दुनिया को अलविदा कह गया मासूम

Published : Dec 31, 2020, 11:12 AM ISTUpdated : Dec 31, 2020, 11:13 AM IST
4 माह के बच्चे के लिए फ्लाइट की करनी पड़ी इमरजेंसी लैडिंग, फिर भी दुनिया को अलविदा कह गया मासूम

सार

बताते हैं कि उड़ान भरने के दौरान तो बच्चे की तबीयत ठीक थी। लेकिन, जैसे ही फ्लाइट कुछ देर हवा में रही, उसकी तबियत खराब होने लगी। इसके बाद शाम 5.55 बजे फ्लाइट की इंदौर एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी। 

इंदौर (Madhya Pradesh) ।  फ्लाइट में सफर कर रहे चार माह के बच्चे की अचानक तबियत खराब हो गई, जिससे इंदौर में इमरजेंसी लैंडिंग कराई। लेकिन, बच्चे की जान नहीं बचाई जा सकी। यह घटना बुधवार की शाम 5.55 बजे की है।

बच्चे को थी ये बीमारी
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इंडिगो फ्लाइट 6E 2248 शाम 5.35 बजे दिल्ली से बैगलुरू के लिए रवाना हुई थी। फ्लाइट में यूपी के गोरखपुर निवासी दुर्गेश जायसवाल और अनु जायसवाल अपने चार महीने के बेटे देव जायसवाल के साथ सफर कर रहे थे। बताते हैं कि बच्चे को हाइड्रो सिफेलस नाम की बीमारी थी, जिसके इलाज के लिए पैरेंट्स बच्चे को लेकर दिल्ली से बैंगलुरू जा रहे थे।

हवा में प्लाइट जाते ही खराब हुई तबियत
बताते हैं कि उड़ान भरने के दौरान तो बच्चे की तबीयत ठीक थी। लेकिन, जैसे ही फ्लाइट कुछ देर हवा में रही, उसकी तबियत खराब होने लगी। इसके बाद शाम 5.55 बजे फ्लाइट की इंदौर एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी। 

ऐसे हो गई मौत
बच्चे को तीन मिनट में नजदीकी भाटिया नर्सिंग होम ले जाया गया। यहां से उसे शैल्बी अस्पताल लाया गया। लेकिन,उसे अरबिंदो अस्पताल रेफर किया गया। जहां जांच के बाद डॉक्टरों उसे मृत घोषित कर दिया। अरबिंदो अस्पताल के मैनेजर राजीव सिंह के अनुसार बच्चे की जांच की गई तो उसकी धड़कन बंद थी। 

(प्रतीकात्मक फोटो)

PREV

मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

मध्यप्रदेश में नक्सलवाद पर बड़ी चोट: बालाघाट में 10 नक्सलियों ने मुख्यमंत्री के सामने किया सरेंडर
CM डॉ. मोहन यादव ने किसे QR कोड से दिए 11 हजार रुपए, साथ ही की भावुक अपील