Exclusive: 10 साल बाद 'ड्रीमगर्ल' के राइटर-डायरेक्टर ने उतारी लकी कैप, सामने आई ये वजह

आयुष्मान खुराना और नुसरूत भरूचा के करियर को एक नई ऊंचाई देने वाली इस साल सबसे मनोरंजक फिल्म 'ड्रीम गर्ल' के लेखक और निर्देशक राज शांडिल्य ने एक बड़ा राज खोला है। पढ़िए खास बातचीत..

Asianet News Hindi | Published : Oct 10, 2019 1:17 PM IST / Updated: Oct 10 2019, 07:03 PM IST

भोपाल.  200 करोड़ रुपए के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की ओर बढ़ रही इस साल की सबसे बड़ी मनोरंजक फिल्म 'ड्रीम गर्ल' के निर्देशक और लेखक राज शांडिल्य 14 साल के लंबे इंतजार के बाद अपने ड्रीम प्रोजेक्ट का ऐलान करने जा रहे हैं। यह एक मेगास्टारर फिल्म होगी। इसका टाइटल संभवत:-'गुगली' होगा। अपने गृहनगर झांसी जाते समय राज शांडिल्य एक दिन के लिए अपने मित्रों से मिलने भोपाल रुक थे। इस दौरान उन्होंने hindi.asianetnews.com से अपनी जिंदगी और करियर से जुड़े कई राज खोले। उल्लेखनीय है कि 'ड्रीम गर्ल' ने आयुष्मान खुराना और नुसरत भरूचा के करियर को भी एक नई ऊंचाई दी है।

Latest Videos

भोपाल में जन्मा था ड्रीम..
वर्ष 2005 की बात है। राज शांडिल्य झांसी(यूपी) से भोपाल में इंजीनियरिंग करने आए थे। राज ने यहां के एनआरई कॉलेज में एडमिशन लिया। हालांकि उनका सपना एक लेखक बनना ही था। राज खुलासा करते हैं-'भोपाल में रहते हुए मैंने ईटीवी मप्र के लिए छोटे-छोटे शो लिखे। लेकिन मेरा ख्वाब मुंबई में अपनी पहचान बनाना था। मुझे अच्छी तरह से याद है जब मैं अपना पहला म्यूजिक प्रोजेक्ट गुगली लेकर लोगों से मिलता था। अखबारों में जाकर उसके बारे में पत्रकारों से बात करता था, उनसे सहयोग मांगता था।'

दो दिन मुंबई में रहता था...
राज बताते हैं-'2005 की बात है, जब मैं पहली बार मुंबई गया था। तब मेरी फेवरिट ट्रेन थी पंजाब मेल। दरअसल, यह ट्रेन' मेरे झांसी से भी निकलती है। भोपाल होते हुए मुंबई जाती है। लिहाजा इससे बेहतर ट्रेन मेरे लिए उस वक्त कोई दूसरी नहीं थी। मैं हफ्ते में दो दिन मुंबई में रहता था। शनिवार और रविवार। आप अंदाजा लगा सकते हैं कि ट्रेन के टीसी तक मुझे पहचानने लगे थे। 

जब चेक मिला, तब बैंक अकाउंट तक नहीं था..
राज कहते हैं-'हालांकि मुंबई में मैंने कई छोटे-छोटे शो में लिखा। लेकिन सबटीवी के एक शो का सबसे पहल चेक 8000 रुपए का मिला था। इसके बाद करीब 23000 रुपए का चेक। जब ये चेक मुझे मिले, तब बैंक में मेरा खाता तक नहीं था। जब मैंने झांसी फोन करके अपने पापा को बताया कि मुझे लिखने के पैसे मिले हैं, तो उन्हें विश्वास ही नहीं हुआ। उनका कहना था कि, तुमको इतना पैसा कौन देगा? तब मैंने फैक्स करके उन्हें चेक की फोटोकापी भेजी।'

ठान लिया था मुंबई नहीं छोडूंगा...

राज शांडिल्य बताते हैं-'मुंबई में काम की कमी नहीं है, कमी जुनून और प्रयासों में हैं। मैंने कभी स्ट्रगल नहीं किया। न कभी मुंबई से निराश होकर वापस घर लौटने के बारे में सोचा। मैं तो यही सोचकर मुंबई गया था कि वापस कभी नहीं लौटूंगा।' 

मेरी व्हाइट कैप 10 लाख में खरीदने को तैयार थे शेख
राज को पहचान कॉमेडी सर्कस ने दिलाई। राज इस पॉपुलर शो के लीड राइटर थे। इस दौरान उन्होंने कपिल शर्मा से लेकर सभी लोकप्रिय कलाकारों के लिए राइटिंग की। राज जब मुंबई पहुंचे, तो उन्होंने अपना एक अलग स्टाइल बनाने व्हाइट कैप पहनना शुरू की। यह उनकी पहचान बन गई। राज खुलासा करते हैं-'कॉमेडी सर्कस ने मुझे कितनी पहचान दिलाई इसका अंदाजा आप एक घटना से कर सकते हैं। मैं दुबई में वेलकम वैक की शूटिंग कर रहा था। इसके डायलॉग मैंने लिखे थे। वहां के कई शेख मेरी कैप 10 लाख रुपए तक में खरीदने को तैयार थे। इसकी वजह यह थी कि वहां कॉमेडी सर्कस काफी पॉपुलर था।' गौरतलब है कि राज ने सतीश कौशिक के साथ सबटीवी के एक कॉमेडी शो में एक्टिंग भी की थी। लिखा भी इसे राज ने ही था।

 

ड्रीम गर्ल के पैकअप के साथ उतरी कैप..
राज के पास 6 व्हाइट कैप हैं। राज हंसकर बताते हैं-'एक ही कलर की कैप होने से लोग मजाक करते थे कि भाई इन्हें धोते भी हो या नहीं? तब मैंने बताया कि मेरे पास 4-5 कैप हैं। कुछ समय पहले से ही मैंने कैप पहनना छोड़ा है। ड्रीम गर्ल के लास्ट डे शूट पर मैंने कैप उतार दी। यह शूट मीरा रोड पर हो रहा था। दरअसल, लोग बोलते थे-भाई कैप कब उतारोगे?' उल्लेखनीय है कि आमतौर पर करीब 10 साल तक राज कैप में ही नजर आए।

 

एक ही फोटो हर जगह पब्लिश..
राज का यह एक फोटो भी हर जगह खूब छपा। वे बताते हैं-' एक बार मैंने अपने मित्र के कहने पर फोटो शूट कराया। तब एक फोटो इतना अच्छा आया कि, मीडिया उसे ही छापने लगी। मुझे भी यह फोटो अच्छा लगता है। ताज्जुब होगा कि दो दिन पहले एकता कपूर ने मेरे साथ एक फिल्म का ऐलान किया है, इसकी खबरों में भी मेरा वही पुराना हाथ में कलम लेकर लिखते हुए फोटो छपा है। इसमें लीड रोल में दिशा पाटनी हैं।'

 

जिनके साथ सोचा, काम किया..
'मैं हमेशा अनिल कपूर, संजय दत्त, नवाजुद्दीन, जॉन और नाना पाटेकर के साथ काम करने की सोचता था।' इन सबके साथ मैंने काम कर लिया। उल्लेखनीय है कि राज ने अनिल कपूर, जॉन और नाना के लिए वेलकम वैक(2015), नवाजुद्दीन के लिए फिरकी अली(2016) और संजय दत्त के लिए भूमि (2017) लिखी है। राज 2017 में जबरिया जोड़ी के डायलॉग भी लिख चुके हैं। लेकिन ड्रीम गर्ल से वे बतौर निर्देशक उतरे। राज के अनुसार-'जब मैं स्क्रिप्ट लेकर एकता से मिला, तो स्पष्ट कह दिया था कि इस फिल्म को मैं ही डायरेक्ट करूंगा, क्योंकि मैं ही न्याय कर पाऊंगा। एकता ने कहा कि अगर आयुष्मान हां कर दे...तो कर लेना। आयुष्मान ने स्क्रिप्ट पढ़ते ही हां बोल दिया।' राज बताते हैं कि वे कुछ फिल्में एकता कपूर के साथ कर रहे हैं, जबकि कुछ फिल्में अपने खुद के प्रोडक्शन हाउस के बैनर तले ला रहे हैं।

(राज शांडिल्य की अमिताभ बुधौलिया से बातचीत)
 

Share this article
click me!

Latest Videos

रिटर्न मशीन हैं 7 Stocks..मात्र 1 साल रखें बढ़ेगा पैसा!
कहीं आपके घी में तो नहीं है जानवरों की चर्बी, ऐसे करें चेक । Adulteration in Ghee
New York में Hanumankind, आदित्य गढ़वी और देवी श्री की जोरदार Performance, PM Modi ने लगाया गले
मुजफ्फरनगर में क्यों भिड़ गए योगी के 2 मंत्री, जमकर हुई तू-तू, मैं-मैं । Anil Kumar । Kapil Dev
CM बनते ही दूसरी कुर्सी पर बैठी Atishi , आखिर क्यों बगल में खाली छोड़ दी 'गद्दी' । Arvind Kejriwal