मध्य प्रदेश की शिवपुरी पटाखा गोदाम में भयानक धमाका: 2 मजदूरों की मौत, कई की हालत गंभीर, चीखते भागे लोग

Published : Apr 12, 2022, 05:04 PM ISTUpdated : Apr 12, 2022, 05:25 PM IST
मध्य प्रदेश की शिवपुरी पटाखा गोदाम में भयानक धमाका: 2 मजदूरों की मौत, कई की हालत गंभीर, चीखते भागे लोग

सार

मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले के की एक पटाखे गोदाम में आग लगने के बाद धमाका हो गया। हादसे में 2 लोगों की मौत हो गई, वहीं कई लोग घायल होने की खबर मिली है। मौके पर एसपी और कलेक्टर मौजूद हैं।

शिवपुरी. मध्य प्रदेश के शिवपुरी से एक बड़े हादसे की खबर सामने आई है। जहां पटाखे के एक गोदाम में पहले भीषण आग लगी, इसके बाद भयानक धमाका हो गया। इस  हदासे में दो मजदूरों की मौत हो गई। जबकि 12 से 15 मंजदूर गंभीर रुप से घायल हो गए। घटना की जानकारी लगते ही पुलिस और दमकल विभाग मौके पर पहुंची। इसके बाद फायर ब्रिगेड टीम ने आग बुझाने का काम किया। वहीं घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया।

रिहाइशी इलाके में जमा कर रखा था पटाखों का जखीरा
दरअसल, यह हादसा शिवपुरी जिले के बदरवास में बनी एक पटाखा गोदाम में रविवार सुबह 11 बजे के आसपास हुआ। जिस गोदाम में यह धमाका हुआ है वह पप्पू मंसूरी और बबलू मंसूरी की है। जिन्होंने  भारी मात्रा में पटाखे जमा कर रखे हुए थे। मामले की जांच कर रही पुलिस ने कहा कि रिहाइशी इलाके में पटाखे का भंडारण करना अ‌वैध है। जल्द ही इनके खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।

धमाके की गूंज सुनते ही इलाके में भगदड़
मामले का जांच कर रहे SP राजेश सिंह चंदेल ने बताया कि जिस वक्त मजदूर काम कर रहे थे उसी दौरान अचानक पटाखों में विस्फोट हो गया।  जिसकी चपेट में दर्जनभर  से ज्यादा मजदूर आ गए। वहीं धमाके की गूंज सुनते ही इलाके में भगदड़ मच गई। पुलिस और फायर टीम ने घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। फिलहाल आग लगने की वजह का पता लगाया जा रहा है। 

पटाखा गोदाम लाइसेंस की जांच हो रही
बदरवास TI राकेश शर्मा का कहना है कि  आतिशबाजी बनाने के लाइसेंस के बारे में अभी जांच की जा रही है। हालांकि शुरूआती जांच में जिस गोदाम में आग लगी है उस मालिक के पास लाइसेंस होने का पता चला है। हालांकि अभी जांच की जा रही है। इसके बाद ही कुछ कहा जा सकेगा।

PREV

मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

मध्यप्रदेश में नक्सलवाद पर बड़ी चोट: बालाघाट में 10 नक्सलियों ने मुख्यमंत्री के सामने किया सरेंडर
CM डॉ. मोहन यादव ने किसे QR कोड से दिए 11 हजार रुपए, साथ ही की भावुक अपील