मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले के की एक पटाखे गोदाम में आग लगने के बाद धमाका हो गया। हादसे में 2 लोगों की मौत हो गई, वहीं कई लोग घायल होने की खबर मिली है। मौके पर एसपी और कलेक्टर मौजूद हैं।
शिवपुरी. मध्य प्रदेश के शिवपुरी से एक बड़े हादसे की खबर सामने आई है। जहां पटाखे के एक गोदाम में पहले भीषण आग लगी, इसके बाद भयानक धमाका हो गया। इस हदासे में दो मजदूरों की मौत हो गई। जबकि 12 से 15 मंजदूर गंभीर रुप से घायल हो गए। घटना की जानकारी लगते ही पुलिस और दमकल विभाग मौके पर पहुंची। इसके बाद फायर ब्रिगेड टीम ने आग बुझाने का काम किया। वहीं घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया।
रिहाइशी इलाके में जमा कर रखा था पटाखों का जखीरा
दरअसल, यह हादसा शिवपुरी जिले के बदरवास में बनी एक पटाखा गोदाम में रविवार सुबह 11 बजे के आसपास हुआ। जिस गोदाम में यह धमाका हुआ है वह पप्पू मंसूरी और बबलू मंसूरी की है। जिन्होंने भारी मात्रा में पटाखे जमा कर रखे हुए थे। मामले की जांच कर रही पुलिस ने कहा कि रिहाइशी इलाके में पटाखे का भंडारण करना अवैध है। जल्द ही इनके खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।
धमाके की गूंज सुनते ही इलाके में भगदड़
मामले का जांच कर रहे SP राजेश सिंह चंदेल ने बताया कि जिस वक्त मजदूर काम कर रहे थे उसी दौरान अचानक पटाखों में विस्फोट हो गया। जिसकी चपेट में दर्जनभर से ज्यादा मजदूर आ गए। वहीं धमाके की गूंज सुनते ही इलाके में भगदड़ मच गई। पुलिस और फायर टीम ने घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। फिलहाल आग लगने की वजह का पता लगाया जा रहा है।
पटाखा गोदाम लाइसेंस की जांच हो रही
बदरवास TI राकेश शर्मा का कहना है कि आतिशबाजी बनाने के लाइसेंस के बारे में अभी जांच की जा रही है। हालांकि शुरूआती जांच में जिस गोदाम में आग लगी है उस मालिक के पास लाइसेंस होने का पता चला है। हालांकि अभी जांच की जा रही है। इसके बाद ही कुछ कहा जा सकेगा।