
भोपाल (मध्य प्रदेश). राजस्थान कैडर की IAS टीना डाबी (Tina Dabi) इन दिनों अपनी दूसरी शादी को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं। ठीक इसी तरह मध्य प्रदेश की लेडी आईएएस अफसर शैलबाला मार्टिन (Shailbala Martin) भी अपनी शादी को लेकर पिछले कुछ दिन से सुर्खियों में हैं। क्योंकि शैलबाला ने अपना लाइफ पार्टनर किसी अधिकारी को नहीं, बल्कि पेशे से वरिष्ठ पत्रकार डॉ. राकेश पाठक को चुना है। जिसके साथ वह जल्द ही वैवाहिक बंधन में बंधने वाली हैं। इसकी जानकारी खुद जर्नलिस्ट राकेश पाठक ने यह बात अपने फेसबुक पेज पर शेयर की है। इस दौरान उन्होंने बताया कब और कैसे उनकी शैलबाला से मुलाकात हुई।
'अब हम जीवनसाथी होने जा रहे...
दरअसल, 57 साल के पत्रकार राकेश पाठक ने अपने हमसफर के बारे में जानकारी देते हुए लिखा- 'शैलबाला मार्टिन और मैं बीते लगभग दो बरस से मित्र हैं। इस संग साथ में हमने जाना कि शैल हमारी हमख़याल होने के साथ साथ एक बेहतरीन इंसान हैं। अब हम जीवनसाथी होने जा रहे हैं।
शेयर की अपनी पत्नी की दर्दभरी कहानी...
बती दें कि राकेश पाठक की यह दूसरी शादी है, जबकि शैलबाला की पहली। साल 2015 में राकेश पाठक की पत्नी का निधन हो गया था। वह कैंसर से पीड़ित थीं, इस दौरान उन्होंने पांच साल ब्लड कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से जंग लड़ी। लेकिन अंत में उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया। उनकी दो बेटियां हैं, जिनके नाम सौम्या और शची है। कुछ दिन पहले एक पारिवारिक आयोजन में राकेश ने शैलबाला का परिचय अपने पूरे परिवार के साथ करवाया था। राकेश ने आगे लिखा-बेटियों की नानी मां सहित पूरे कुटुंब ने शैल का पाठक परिवार में स्नेहसिक्त स्वागत किया। शैल के बड़े भाइयों विनय जी और विनोद जी सहित पूरे परिवार का आशीर्वाद भी हम दोनों को मिला है। आगे लिखा-अब आगे की यात्रा शैल के साथ तय होगी। आपकी शुभकामनाएं हमारा मार्ग प्रशस्त करेंगीं।
कौन हैं आईएएस शैलबाला
शैलबाला मूल रूप से इंदौर की रहने वाली हैं और वह 2009 बैच मध्य प्रदेश काडर की आईएएस अधिकारी हैं। इस दौरान वो कलेक्टर, निगम कमिश्नर रहीं हैं। साथ ही वो मप्र सरकार में अनेक अहम पदों का दायित्व निभा चुकी हैं। वर्तमान में वह राज्य मंत्रालय, वल्लभ भवन भोपाल में एडिशनल सेक्रेटरी (सामान्य प्रशासन विभाग) के पद पर पदस्थ हैं।
वहीं आईएएस अफसर शैलबाला के पति बनने जा रहे
राकेश पाठक पेशे से एक पत्रकार हैं, वह सोशल मीडिया पर देश दुनिया में जो चल रहा है उस पर लिखते रहते हैं। इसके अलावा उन्होंने कुछ किताबें भी लिखी हैं। साथ वो टीवी चैलनों पर होने वाली डिबेट पर भी नजर आते हैं। राकेश मूल रूप से ग्वालियर के रहने वाले हैं।
टीवी पर डिबेट देख राकेश पाठक से इंप्रेस हो गई थी IAS शैलबाला
बता दें कि डॉ राकेश पाठक को टीवी डिबेट में देखकर IAS शैलबाला मार्टिन उनसे इंप्रेस हो गई थीं। जिसके बाद उन्होंने राकेश से मुलाकात की और फिर दोनों में अक्सर बातचीत होने लगी। इस दौरान उनकी भावनाएं, विचार आदि मिलते गए, जब दोनों को बिचार एक-दूसरे से मिललने लगे तो उन्होंने पति-पत्नी बनने का फैसला कर लिया।
इसे भी पढ़ें-टीना डाबी की सेकंड लव स्टोरी का सीक्रेट: तलाक से 4 महीने पहले शुरू, खुद बताया क्यों 13 साल बड़े प्रदीप को चुना
मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।