- Home
- States
- Rajasthan
- कभी हाथ थामें तो कभी लाइफ पार्टनर को निहारती दिखीं टीना डाबी, यूं सेलिब्रेट करती आईं नजर, सगाई की तस्वीरें
कभी हाथ थामें तो कभी लाइफ पार्टनर को निहारती दिखीं टीना डाबी, यूं सेलिब्रेट करती आईं नजर, सगाई की तस्वीरें
जयपुर. राजस्थान कैडर और UPSC टॉपर IAS टीना डाबी एक बार फिर अपनी शादी को लेकर चर्चा में हैं। सोमवार रात से हर कोई उनके होने वाले हमसफर के बारे में जानना चाह रहा है,जिसके साथ वह शादी के बंधन में बंधने वाली हैं। उन्होंने नए लाइफ पार्टनर के रूप में राजस्थान के ही IAS प्रदीप गवांडे को चुना है। सोशल मीडिया पर अक्सर एक्टिव रहने वाली टीना डाबी ने अपने होने वाले दूल्हे साथ साथ कई तस्वीरें शेयर की हैं। बताया जा रहा है कि बीते दिनों दोनों अफसरों ने सगाई भी कर ली है। अब इनकी सगाई की तस्वीरें सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं। आइए देखते हैं होने वाले दूल्हा-दुल्हन के इंगेजमेंट की फोटोज...

दरअसल, आईएएस ऑफिसर टीना डाबी और प्रदीप गवांडे बेहद ही सीधे और सिंपल तरीके से सगाई की है। इसमें सिर्फ दोनों के परिजन और कुछ खास दोस्तों को ही इनवाइट किया गया था। आप तस्वीर में देख सकते हैं कि इन अधिकरियों ने सगाई में कितने साधारण कपड़े पहने हुए हैं।
सोशल मीडिया पर अक्सर एक्टिव रहने वाली टीना डाबी ने अपनी सगाई और नए लाइफ पार्टनर के साथ इन तस्वीरें को शेयर किया है। जब से यह फोटोज सामने आईं तब से तस्वीरें इस वक्त सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं और लोग टीना को बधाई दे रहे हैं।
टीना डाबी ने अपने लाइफ पार्टनर के साथ एक तस्वीर शेयर करते हुए एक फोटो कैप्शन में लिखा 'वो मुस्कान पहन रही हूं, जो तुम दे रहे हो'। इस कैप्शन के साथ ही हैशटैग पियांसे और मंगेतर भी लिखा हुआ है।
टीना डाबी ने जिनको अपना हमसफर बनाया है वह IAS अफसर प्रदीप गवांडे राजस्थान आर्कियोलॉजी एंड म्यूजियम डिपार्टमेंट में डायरेक्टर हैं। वह कई जिलों के कलेक्टर भी रह चुके हैं। 9 दिसंबर, 1980 को जन्में प्रदीप मूल रुप से महाराष्ट्र के रहने वाले हैं। हालांकि यूपीएससी परीक्षा क्लियर करने से पहले MBBS की पढ़ाई कर चुके हैं।
इसी बीच इनकी शादी की तारीख और वेडिंग रिसेप्शन कार्ड भी सामने आया है, जिस पर वेडिंग डेट से लेकर सारे फंक्शन के बारे में डिटेल से लिखा हुआ है। बताया जा रहा है कि डाबी और गवांडे 20 अप्रैल में शादी करने वाले हैं। वहीं जयपुर के एक होटल में 22 अप्रैल को रिसेप्शन भी देंगे।
इस तस्वीर में आप देख सकते हैं कि किस तरह से टीना डाबी अपनी जिंदगी की सबसे यादगार शुरूआत करने से पहले केक काटकर सेलिब्रेट कर रही हैं। टीना के साथ उनके होने वाले हमसफर IAS अफसर प्रदीप गवांडे भी दिखाई दे रहे हैं।