मुआवजे की मांग को लेकर हाई टेंशन टावर पर चढ़े किसान, कहा- मांगे पूरी होने तक नहीं उतरेंगे

पावरग्रिड कंपनी से मुआवजे की मांग को लेकर ग्रमीण हाईटेंशन टावर में चढ़ गए। किसानों का आरोप है कि उनके खेत में टावर लगाए कई साल बीत गए हैं पर अभी तक उन्हें मुआवजा नहीं दिया गया है।

सतना(Madhya Pradesh). अपनी मांगे न पूरी होने से नाराज तकरीबन आधा दर्जन किसानों ने जमकर बवाल काटा। पावरग्रिड कंपनी से मुआवजे की मांग को लेकर ग्रमीण हाईटेंशन टावर में चढ़ गए। किसानों का आरोप है कि उनके खेत में टावर लगाए कई साल बीत गए हैं पर अभी तक उन्हें मुआवजा नहीं दिया गया है। किसानों को कहना है कि जब तक उन्हें मुआवजे का लिखित आदेश नहीं मिलता वह टावर पर ही चढ़े रहेंगे।

जानकारी के मुताबिक सतना जिले के उचेहरा थाना अंतर्गत अतरवेदिया गांव कई किसान पिछले दस वर्षों से मुआवजे की मांग पर अड़े हैं, लेकिन इनकी समस्या का समाधान आज तक नहीं हो पाया। किसानों ने हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया और न्यायालय ने मुआवजे की दर भी निर्धारित की इसके बावजूद इन्हें आज तक मुआवजा नहीं दिया गया। परेशान किसान पावरग्रिड से मुआवजे की मांग को लेकर टावर पर चढ़कर धरना दे रहे हैं। 

Latest Videos

इससे पहले भी दिया था धरना नहीं निकला नतीजा 
गौरतलब है कि इसके पहले भी इन गांवों के किसानों ने 15 दिन तक टावर पर चढ़कर प्रदर्शन किया था, और जिला प्रशासन ने किसानों को भरोसा दिया था। लेकिन समस्या का समाधान नहीं हो सका। इसके आलावा पिथौरावाद में भी पांच किसान एक ही टावर पर चढ़कर धरना दे रहे हैं। रामनाथ कोल, मातादीन कोल, रजीनश कुशवाह, शिव कुशवाहा, धर्मेंद्र कुशवाहा नाम के किसान का कहना है कि जबतक मांगे पूरी नहीं होगी तब तक टावर से नीचे नहीं आएंगे।

Share this article
click me!

Latest Videos

Year Ender 2024: Modi की हैट्रिक से Kejriwal - Hemant Soren के जेल तक, 12 माह ऐसे रहे खास
Christmas 2024: आखिर क्रिसमस पर चुपके से ही क्यों गिफ्ट देता है सेंटा क्लॉज ? । Santa Claus Story
ऐसा क्या बोले राजनाथ सिंह सभा में लगने लगे 'योगी बाबा' के नारे #Shorts #rajnathsingh
'सोना सस्ता लहसुन अभी भी महंगा' सब्जी का भाव जान राहुल हैरान । Rahul Gandhi Kalkaji Sabzi Market
'अब पानी की नो टेंशन' Delhi Election 2025 को लेकर Kejriwal ने किया तीसरा बड़ा ऐलान