
दमोह (मध्य प्रदेश). मध्य प्रदेश के दमोह से एक शर्मनाक मामला सामने आया है। एक ससुर और पति ने हैवानियत की सारी हदें पार कर दीं। आरोपी ससुर बहू के साथ पिछले दो साल से रेप कर रहा था। जब महिला ने उसकी यह करतूत पति को बताई तो उसका जवाब था- तू इसी लायक है।
पुलिस ने पति को किया गिरफ्तार
दरअसल, दो साल तक पति और ससुर का जुल्म सहने के बाद अब पीड़िता ने हिम्मत करके दोनों के खिलाफ थाने में मामला दर्ज कराया है। महिला थाना प्रभारी सुषमा श्रीवास्तव ने आरोपी ससुर को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने टीम गठित कर आरोपी पति को भी पकड़ने के लिए छापेमारी तेज कर दी है।
रेप पीड़िता ने बयां की ससुर की हैवानियत
पीड़िता ने पति और ससुर की करतूत बयां की। महिला ने बताया कि उसका निकाह दो साल पहले 11 जनवरी 2020 को दमोह के युवक के साथ हुआ था। जो मस्जिद के लिए चंदा मांगने का काम करता है। ससुर एक बाइक मैकेनिक की दुकान चलाता है। महिला ने बताया- शादी के दो महीने तक सब ठीक चला, लेकिन इसी बीच मेरे सिर पर एक फोड़ा हो गया। जिस पर ससुर दवा लगाने लगा। लेकिन वह दवा लगाने के बहाने मेरे साथ अश्लील हरकतें करने लगा। कभी सीने पर हाथ फेरता तो कभी गंदी-गंदी बातें करता। जब मैं खाना बनाती तो किचन में आ जाता और जबरन पकड़कर अश्लील हरकतें करता। इस दौरान उसने धमकी देकर कई बार मेरा रेप भी किया। बदनामी की वजह से सब सहती रही।
शिकायत करने पर पति ने मुझे ही समझा गलत
महिला ने बताया- ''ससुर की करतूत जब पति को बताई तो वह उल्टा मुझे गलत समझने लगा। कहने लगा- तेरा तो कइयों के साथ अफेयर चल रहा है, फिर मेरे पापा तेरे पास आते हैं तो क्या दिक्कत है। अगर तू नहीं मानेगी तो मैं तुझे पापा के पास सुलाऊंगा। जब यह बात मैंने सास को बताई तो वह कहने लगी की मेरा पति कभी ऐसा नहीं कर सकता। वो मुझे घर से बाहर निकालने की धमकी देने लगी। पति और सास के पक्ष लेने के बाद ससुर की हिम्मत बढ़ गई और आए दिन रेप करने लगा। मैं रोती-बिलखती रहती, लेकिन कोई मेरी बात नहीं सुनता। हिम्मत करके मायके वालों को सबकुछ बताया और पुलिस के पास शिकायत दर्ज कराई।''
मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।