खौफनाक इंतकाम: पिता ने नाग को मारा तो नागिन ने 15 घंटे बाद ही बेटे को डस मार डाला, मध्य प्रदेश का शॉकिंग केस

मध्य प्रदेश के सीहोर जिले से एक शॉकिंग मामला सामने आया है। जहां एक पिता अपने घर में घुसे सांप को मार डाला। नाग का बदला लेने के लिए उसकी नागिन ने बदला लिया और युवक के बेटे को डस कर मार डाला।

Asianet News Hindi | Published : Apr 9, 2022 7:51 AM IST / Updated: Apr 09 2022, 01:52 PM IST

सीहोर (मध्य प्रदेश). कहते हैं कि अगर नाग-नागिन के जोड़े में से किसी एक की हत्या कर दी जाए तो जिंदा बचा सांप इसका खतरनाक बदला लेता है। क्योंकि उनको मारने वाले का चेहरा अपनी आंखों में देखता है। कुछ इसी तरह की कहानी को सच कर देने वाला एक शॉकिंग मामला मध्य प्रदेश के सीहोर से सामने आया है। जिस सुन हर कोई दंग रह गया। यहां एक व्यक्ति ने नाग को पीट-पीटकर मार डाला। इसके अगले दिन यानि 15 बाद ही जिंदा बची नागिन ने उसके बेटे को डस लिया। जिसकी झाड़-फूंक के दौरान मौत भी हो गई।

रात दो बजे नागिन ने लिया अपने नाग का बदला
दरअसल, फिल्मों की तरह मिलती-जुलती यह शॉकिंग स्टोरी सीहोर जिले के जोशीपुर गांव से सामने आई है। यहां के निवासी और मजदूर किशोरी लाल ने अपने घर पर नवरात्रि के जवारे रखे हुए हैं। इसी दौरान गुरुवार को उसके घर के पास एक सांप दिखाई दिया। जिसे उसने लाठी-डंडे से पीट-पीटकर मार डाला। इसके बाद उसे जंगल फेंक आया। लेकिन उसी दिन किशोली लाल के 12 साल के बेटे रोहित को दूसरे सांप ने डस लिया।

 झाड़-फूंक और इलाज के बाद भी नहीं उतरा सांप का जहर
बता दें कि सांप ने रोहित को रात दो बजे सोते वक्त डसा था। सांप के काटते ही वह उठा और इस मामले की जानकारी अपने परिवार को दी। बेटे की बात सुनते ही परिजन चीखने-चिल्लाने लगे। पूरे गांव में हड़कंप मच गया। परिवार के लोग उसे लेकर तांत्रिक के पास पहुंचे और उसकी  झाड़-फूंक कराने लगे। लेकिन जब तबीयत ज्यादा बिगड़ गई तो फिर आनन-फानन में नर्मदापुरम अस्पताल ले गए। लेकिन डॉक्टरों ने हालात देखते  हुए उसे भोपाल रेफर कर दिया। लेकिन परिजन रोहित को वापस गांव ले गए। इसी दौरान उसकी मौत हो गई।

फिर गांव के लोगों ने नागिन को मार डाला
बच्चे की मौत के बाद गांववालों में सनसनी फैल गई और वह नागिन के खौफ में आ गए। इसके बाद उन्होंने बच्चे को काटने वाली नागिर को खोजा और उसे भी सांप की तरह पीट-पीटकर मार डाला। वहीं बच्चे के पिता और पूरे परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है।

Share this article

Latest Videos

click me!

Latest Videos

Meloni Selfie With PM Modi: इटालियन पीएम जियोर्जिया की पीएम मोदी के साथ सेल्फी वायरल| Melodi Selfie
G-7 Summit : दिग्गजों के साथ सेंटर में PM मोदी की फोटो देख 140 करोड़ देशवासियों को हुआ गर्व
Italy में इस बार होगा Modi–Modi! G7 Summit में हुआ नमस्ते से स्वागत
छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस में बुरा हाल, टॉयलेट के सामने सो रहे लोग, रेलवे का जवाब और कर रहा नाराज
Pawan Khera LIVE: पवन खेड़ा द्वारा कांग्रेस पार्टी की प्रेस कॉन्फ्रेंस