खौफनाक इंतकाम: पिता ने नाग को मारा तो नागिन ने 15 घंटे बाद ही बेटे को डस मार डाला, मध्य प्रदेश का शॉकिंग केस

Published : Apr 09, 2022, 01:21 PM ISTUpdated : Apr 09, 2022, 01:52 PM IST
खौफनाक इंतकाम: पिता ने नाग को मारा तो नागिन ने 15 घंटे बाद ही बेटे को डस मार डाला, मध्य प्रदेश का शॉकिंग केस

सार

मध्य प्रदेश के सीहोर जिले से एक शॉकिंग मामला सामने आया है। जहां एक पिता अपने घर में घुसे सांप को मार डाला। नाग का बदला लेने के लिए उसकी नागिन ने बदला लिया और युवक के बेटे को डस कर मार डाला।

सीहोर (मध्य प्रदेश). कहते हैं कि अगर नाग-नागिन के जोड़े में से किसी एक की हत्या कर दी जाए तो जिंदा बचा सांप इसका खतरनाक बदला लेता है। क्योंकि उनको मारने वाले का चेहरा अपनी आंखों में देखता है। कुछ इसी तरह की कहानी को सच कर देने वाला एक शॉकिंग मामला मध्य प्रदेश के सीहोर से सामने आया है। जिस सुन हर कोई दंग रह गया। यहां एक व्यक्ति ने नाग को पीट-पीटकर मार डाला। इसके अगले दिन यानि 15 बाद ही जिंदा बची नागिन ने उसके बेटे को डस लिया। जिसकी झाड़-फूंक के दौरान मौत भी हो गई।

रात दो बजे नागिन ने लिया अपने नाग का बदला
दरअसल, फिल्मों की तरह मिलती-जुलती यह शॉकिंग स्टोरी सीहोर जिले के जोशीपुर गांव से सामने आई है। यहां के निवासी और मजदूर किशोरी लाल ने अपने घर पर नवरात्रि के जवारे रखे हुए हैं। इसी दौरान गुरुवार को उसके घर के पास एक सांप दिखाई दिया। जिसे उसने लाठी-डंडे से पीट-पीटकर मार डाला। इसके बाद उसे जंगल फेंक आया। लेकिन उसी दिन किशोली लाल के 12 साल के बेटे रोहित को दूसरे सांप ने डस लिया।

 झाड़-फूंक और इलाज के बाद भी नहीं उतरा सांप का जहर
बता दें कि सांप ने रोहित को रात दो बजे सोते वक्त डसा था। सांप के काटते ही वह उठा और इस मामले की जानकारी अपने परिवार को दी। बेटे की बात सुनते ही परिजन चीखने-चिल्लाने लगे। पूरे गांव में हड़कंप मच गया। परिवार के लोग उसे लेकर तांत्रिक के पास पहुंचे और उसकी  झाड़-फूंक कराने लगे। लेकिन जब तबीयत ज्यादा बिगड़ गई तो फिर आनन-फानन में नर्मदापुरम अस्पताल ले गए। लेकिन डॉक्टरों ने हालात देखते  हुए उसे भोपाल रेफर कर दिया। लेकिन परिजन रोहित को वापस गांव ले गए। इसी दौरान उसकी मौत हो गई।

फिर गांव के लोगों ने नागिन को मार डाला
बच्चे की मौत के बाद गांववालों में सनसनी फैल गई और वह नागिन के खौफ में आ गए। इसके बाद उन्होंने बच्चे को काटने वाली नागिर को खोजा और उसे भी सांप की तरह पीट-पीटकर मार डाला। वहीं बच्चे के पिता और पूरे परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है।

PREV

मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

ये है धर्मेंद्र का असली फैन: बर्थडे पर भोपाल में पूरे दिन फ्री चला रहे ऑटो
मध्यप्रदेश में नक्सलवाद पर बड़ी चोट: बालाघाट में 10 नक्सलियों ने मुख्यमंत्री के सामने किया सरेंडर