बांधवगढ़ में तीन दिन से लगी है आग, सीएम ने बुलाई मीटिंग, बोले-वन्य प्राणियों को नुकसान न हो

जंगल में लगी आग के कारण भारी नुकसान की आशंका व्यक्त की जा रही है। बताया जा रहा है कि आग में न सिर्फ जंगल के कीमती पेड़ जल गए हैं बल्कि पशु पक्षियों को भी नुकसान हुआ है। हालांकि अभी पशु पक्षियों के नुकसान की कोई पुष्टि पार्क प्रबंधन ने नहीं की है। 

Asianet News Hindi | Published : Mar 31, 2021 3:59 PM IST

भोपाल (Madhya Pradesh) । बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में लगी आग तीन दिन बाद भी नहीं बुझ सकी है। जिसे लेकर चिंतित मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने वन अधिकारियों की बैठक बुलाई। करीब एक घंटे चली बैठक में सीएम ने आगजनी के कारणों पर बात की और आग बुझाने को लेकर जरूरी संसाधन उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। साथ ही कहा कि अधिकारी ये सुनिश्चित करें कि वन्य प्राणियों को नुकसान न हो। बता दें कि पार्क में रविवार दोपहर से आग लगी थी, जो करीब सात वन परिक्षेत्र (रेंज) में फैल चुकी है। पार्क प्रबंधन और प्रशासन के आग बुझाने के तमाम प्रयास फेल होने पर पार्क में पर्यटन रोक दिया गया है। 

भारी नुकसान की आशंका
जंगल में लगी आग के कारण भारी नुकसान की आशंका व्यक्त की जा रही है। बताया जा रहा है कि आग में न सिर्फ जंगल के कीमती पेड़ जल गए हैं बल्कि पशु पक्षियों को भी नुकसान हुआ है। हालांकि अभी पशु पक्षियों के नुकसान की कोई पुष्टि पार्क प्रबंधन ने नहीं की है। 

..तो इस कारण से लगती है आग
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जंगल में महुआ बीनने के लिए जाने वाले ग्रामीण आग लगा देते हैं। दरअसल गांव के लोग महुआ के पेड़ के नीचे पड़े पत्तों में आग लगाते हैं, ताकि जमीन साफ हो जाए और गिरने वाला महुआ दिखाई पड़े। पत्तों की वजह से महुआ दिखाई नहीं पड़ता और पत्तों के नीचे छिप जाता है। यही कारण है कि आग लगाकर पत्तों को जला दिया जाता है और इस तरह से सफाई की जाती है। लेकिन यह आग कभी-कभी भड़क जाती है और जंगल तक पहुंच जाती है जिससे बड़ी घटनाएं होने लगती हैं।
 

Share this article
click me!