कूनो पार्क में नामीबिया से आए दो चीतों ने किया पहला शिकार, जानिए किसे बनाया अपना भोजन

नामीबिया से लाए गए दो चीतों ने  कूनो नेशनल पार्क के बड़े बाड़े में छोड़े जाने के 24 घंटे के भीतर ही पहला शिकार किया है। इन चीतों ने सोमवार तड़के अपने भोजन के लिए एक चीतल (हिरण) को अपनी शिकार बनाया।

श्योपुर (मध्य प्रदेश). नामीबिया से लाए गए दो चीतों ने  कूनो नेशनल पार्क के बड़े बाड़े में छोड़े जाने के 24 घंटे के भीतर ही पहला शिकार किया है। इन चीतों ने सोमवार तड़के अपने भोजन के लिए एक चीतल (हिरण) को अपनी शिकार बनाया। वन विभाग के अफसरों ने बताया कि चीतों के शिकार करने वाली तस्वीर और वीडियो बाड़े में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई है।

फ्रेडी और एल्टन दोनों चीता सगे भाई
चीतों के शिकार के बारें में जानकारी देते हुए कूनो के पीसीसीएफ अधिकारी जसवीर सिंह चौहान ने मीडिया को बताया कि फ्रेडी और एल्टन नाम के इन दो चीतों की पहली जोड़ी थी जिसे 5 नवंबर को क्वारंटीन से निकालकर बड़े बाड़े में छोड़ा गया था। दोनों चीते सगे भाई हैं। दोनों ने छोड़े जाने के बाद अपना शिकार कर लिया।

Latest Videos

पीएम मोदी ने 8 चीतों को 17 सिंतबर को कूनों पार्क में छोड़ा था
बता दें कि केंद्र सरकार और राज्य सरकार की मदद से भारत में चीतों को दोबारा बसाने की योजना के तहत 17 सितंबर को नामीबिया से 8 चीतों को लाया गया था। इन चीतों को पीएम नरेंद्र मोदी ने पिंजड़ों के दरवाजे खोलकर मध्य प्रदेश के श्योपुर जिले के कूनो राष्ट्रीय उद्यान (केएनपी) में छोड़ा गया था। जहां सभी चीते विशेष बाड़ों  में  कुछ दिनों के लिए क्वारंटीन थे। जिनमें से दो चीतों को शनिवार को क्वारंटीन से हटाकर अलग बाड़े में छोड़ा गया। जिसके बाद इन्हीं दो चीतों ने  24 घंटे के अंदर यहां पहली बार शिकार किया। अधिकारी के मुताबिक, बाकी 6 चीतों को भी बड़े बाड़ों में छोड़ा जाएगा। फिर एक या दो महीने बाद इन चीतों को जंगल में छोड़ दिया जाएगा।

शिकार से पता चला कि पूरी तरह फिट हैं ये चीते
कूनो पार्क में तैनात अधिकारी ने कहा-यह चीते अपना शिकार करने के दो घंटे के अंदर अपने शिकार को खा जाता है। इनके शिकार करने के तरीकों से पता चलता है कि ये बिल्कुल फिट हैं। साथ ही यह भी पता लग गया कि अब इनका क्वारंटाइन में समय बिताने के दौरान इनकी मांसपेशियों की ताकत कमजोर होने की चिंता गलत है।

Share this article
click me!

Latest Videos

Atul Subhash Case: डॉक्टर नर्स बनकर रुकी पुलिस, फिल्मी स्टाइल में हुई निकिता के घरवालों की गिरफ्तारी
Syria Civil war: सीरिया से वापस लौटे Indians, सुनाई तबाही की खौफनाफ कहानी | Israel Syria
Priyanka Gandhi ने उठाया बांग्लादेश का मुद्दा, दिखाई केंद्र सरकार को राह #Shorts
Jaipur: पढ़ते-पढ़ते बेहोश हुए 10 स्टूडेंट, मची चीख पुकार फिर जमकर हुआ बवाल । Utkarsh Coaching Center
LIVE: आम आदमी पार्टी द्वारा आयोजित महिला अदालत में माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव