CBI के पूर्व डायरेक्टर की कोरोना से मौत, विदिशा सांसद वेंटीलेटर पर..दिग्विजय भी संक्रमित..कई नेता बीमार


सीबीआई के पूर्व डॉयरेक्टर रंजीत सिन्हा की भी कोरोना से मौत हो गई है, विदिशा सांसद रमाकांत भार्गव वेंटीलेटर पर हैं। वहीं  राज्‍यसभा सांसद दिग्विजय सिंह कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। रणदीप सुरजेवाला और विधायक जिग्नेश मेवाणी भी संक्रमित।

भोपाल. (मध्य प्रदेश). देश में कोरोना वायरस रोज नए-नए रिकॉर्ड बना रहा है। महामारी की दूसरी लहर डरावनी होती है जा रही है, जिसकी चपेट में आने से कोई नहीं बच पा रहा है। संक्रमितों के आंकड़े से लेकर मौतों की संख्या भी भयावह होती जा रही है। इसी बीच शुक्रवार को सीबीआई (CBI) के पूर्व डायरेक्टर रंजीत सिन्हा का दिल्ली में निधन हो गया। उन्होंने तड़के करीब साढ़े 4 बजे आखिरी सांस ली। वह पिछले कई दिन से कोरोना की जंग लड़ रहे थे।

विदिशा सांसद लड़ रहे जंग, वेंटीलेटर
बता दें कि विदिशा से भाजपा के लोकसबा सांसद रमाकांत भार्गव कोरोना की जंग लड़ रहे हैं। शुक्रवार को उनकी तबीयत अचानक बिगड़ गई है, वह इस समय वेंटीलेटर पर हैं, उन्हें एयर एंबुलेंस से दिल्ली ले जाया जा रहा है। सांसद रमाकांत भार्गव को दिवंगत भाजपा नेत्री सुषमा स्वराज की जगह 2019 में सांसद निर्वाचित हुए थे। सांसद भार्गव की उम्र करीब 68 वर्ष हैं।

Latest Videos

- कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और राज्‍यसभा सांसद दिग्विजय सिंह कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। उन्होंने खुद ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है। उन्‍होंने लिखा, ‘मेरी कोविड जांच रिपोर्ट पॉजिटिव  आई है। मैं फिलहाल अपने दिल्‍ली निवास पर क्‍वारंटीन हूं। कृपया इस दौरान मेरे संपर्क में आए सभी लोग खुद को आईसोलेशन में रखकर अपनी सेहत से संबंधित सभी सतर्कता बरतें।

- कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला भी कोरोना संकमित पाए गए हैं।। उन्होंने ट्वीट करते हुए जानकारी दी की उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। जो भी पिछले 5 दिनों में मेरे संपर्क में आए हैं वो भी अपनी जांच करा लें।

- गुजरात के निर्दलीय विधायक जिग्नेश मेवानी भी कोरोना की चपेट में आ गए हैं। विधायक ने ट्वीट कर कहा कि वह आईसोलेशन में हैं और डॉक्टरों की सलाह पर इलाज करा रहा हूं। जो लोग पिछले दिनों मेंरे संपर्क में आए हैं वह अपन कोरोना टेस्ट करा लीजिए।

- बता दें कि एक दिन पहले मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के बेटे कार्तिकेय सिंह चौहान कोरोना पॉजीटिव पाए गए हैं। उन्होंने ट्वीट करके दी जानकारी, बोले- में जल्द ही कोरोना को हराकर मिलूंगा। वहीं सीएम ने अपनी पत्नी और छोटे बेटे की टेस्ट भी कराई है, हालांकि अभी रिपोर्ट आना बाकी हैं।

- पूर्व केंद्रीय मंत्री और शिरोमणि अकाली दल की नेता हरसिमरत कौर बादल ने ट्वीट कर जानकारी दी कि वो कोरोना पॉजिटिव आई हैं और उन्होंने खुद को होम क्वारंटीन कर लिया है। 

 24 घंटे में 2 लाख से ज्यादा मामले
देश में कोरोना की स्पीड तेजी से बढ़ रही है। पिछले 24 घंटे में यहां रिकॉर्ड 2.16 लाख नए केस मिले हैं। एक दिन में 1,182 लोगों की मौत हुई। महाराष्ट्र में ↑61,695 नए केस आए हैं। उत्तर प्रदेश में भी तेजी से संक्रमण बढ़ रहा है। यहां एक दिन में 22,339 नए केस आए हैं। छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, दिल्ली, कर्नाटक, गुजरात, राजस्थान, पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु और केरल में भी हालात बिगड़ते जा रहे हैं।

Share this article
click me!

Latest Videos

The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts
LIVE 🔴: बाबा साहेब का अपमान नहीं होगा सहन , गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ बर्खास्तगी की उठी मांग'