बेडरूम में Kiss की इजाजत वाले बयान पर फंसे पूर्व केंद्रीय मंत्री यशवंत सिन्हा,जानिए- क्या है पूरा मामला

पूर्व केंद्रीय मंत्री के इस ट्वीट के बाद लोगों ने उन्हें जमकर आड़े हाथ लिया। एक यूजर ने लिखा, ‘सर आप जब तक बीजेपी में थे, तब तक आपका व्यक्तित्व भी मनमोहक था, जब से बाहर हुए तब से आप अपना मानसिक संतुलन खो चुके हैं। आपकी भाषा भी विपक्ष की तरह मैली हो चुकी है।
 

मध्य प्रदेश। पूर्व केन्द्रीय मंत्री यशवंत सिन्हा (Former Union Minister Yashwant Sinha) का एक बयान सामने आया है। ये बयान हाल ही में मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में नेटफिल्क्स की वेब सीरीज ए सुटेबल ब्वॉय की टीम पर एफआईआर (FIR) दर्ज होने के बाद बेडरूम में किस (Kiss) को लेकर है, जो ट्टीटर पर खूब ट्रोल किया जा रहा है। जिसके बारे में हम आपको बता रहे हैं। आइये पूर्व मंत्री क्या लिख दिया। 

Latest Videos

क्यों हो रहा है विवाद?
‘ए सूटेबल बॉय’ के कुछ दृश्यों को लेकर विवाद हो रहा है। इस वेब सीरीज में कई सीन ऐसे हैं जिसमें नायक और नायिका मंदिर परिसर में एक-दूसरे को किस (Kiss) करते हैं। हिंदूवादी संगठन इसे धार्मिक भावनाओं को भड़काने वाला बता रहे हैं। हालांकि मध्य प्रदेश में वेब सीरीज ए सुटेबल ब्वॉय में इस सीन को लेकर आपत्ति होने के बाद उसकी टीम पर एफआईआर दर्ज की गई है। 

पूर्व मंत्री ने Kiss को लेकर लिखी ये बातें
पूर्व सांसद यशवंत सिन्हा ने इस सीन पर हुई कार्रवाई को लेकर ट्वीट में कटाक्ष किया है, जिसमें लिखा है कि किस (Kiss) कहीं भी स्वीकृत नहीं किया जाना चाहिए। चाहे वह बेडरूम हो या धार्मिक स्थल। ईसाई समुदाय में शादी के बाद प्रथानुसार दूल्हा-दुल्हन के बीच जो किस (Kiss) होता है, उन्हें सावधान रहना चाहिए, मध्य प्रदेश में उन्हें जेल भेज दिया जाएगा।

यूजर ने पूर्व मंत्री को लेकर लिखी ऐसी बातें
पूर्व केंद्रीय मंत्री के इस ट्वीट के बाद लोगों ने उन्हें जमकर आड़े हाथ लिया। एक यूजर ने लिखा, ‘सर आप जब तक बीजेपी में थे, तब तक आपका व्यक्तित्व भी मनमोहक था, जब से बाहर हुए तब से आप अपना मानसिक संतुलन खो चुके हैं। आपकी भाषा भी विपक्ष की तरह मैली हो चुकी है।

लव जिहाद को लेकर भी कही ये हे बातें
पिछले कुछ दिनों से लव जिहाद को लेकर कानून बनाने के बीजेपी शासित राज्यों के निर्णय के बाद यशवंत सिन्हा हमलावर हैं। इस मामले में भी लगातार ट्वीट कर रहे हैं। एक ट्टीट में सिन्हा ने लिखा-लव जिहाद आंदोलन के साथ भोजन, भाषा और पोशाक का भी आंदोलन होना चाहिए। यहां एक राष्ट्र, एक नेता, एक धर्म, एक भाषा हो गया है। व्यक्तिगत स्वतंत्रता और लोकतंत्र नरक में चला गया है। पूर्व केंद्रीय मंत्री ने दूसरे ट्वीट में लिखा कि हमें लव जिहाद के साथ प्यार, भाषा, भाईचारा के अलावा विभिन्न धर्मों के लोगों के बीच संबंधों के खिलाफ कानून बनाना चाहिए। ऐसे लोगों को अलग-अलग मुहल्लों में रखना चाहिए। यह है हमारा नया भारत।

Share this article
click me!

Latest Videos

बीजेपी की सोच और आदिवासी... राहुल गांधी ने किया बहुत बड़ा दावा #Shorts
क्या है धारावी का वो प्रोजेक्ट जिस पर राहुल गांधी के निशाने पर हैं अडानी और बीजेपी । Dharavi Project
Nagpur Poha Shop पर पहुंचे Rahul Gandhi, फिर खुद भी किया ट्राई | Maharashtra Election 2024
दिल्ली चुनाव से पहले BJP में शामिल हुए कैलाश गहलोत, AAP के सभी दावों की खोल दी पोल
खुला लॉकर-निकला पोस्टर और सामने आया एक हैं तो सेफ हैं कांग्रेसी वर्जन #Shorts #RahulGandhi