
नरसिंहपुर (मध्य प्रदेश). बच्चे स्कूल नहीं जाने के लिए कई बहाने बनाते हैं। ऐसा ही एक दिल दहला देने वाला मामला मध्य प्रदेश में सामने आया है। जहां एक चौथी क्लास में पढ़ने वाले बेटे को माता पिता ने जबरन स्कूल भेजा था। लेकिन उसने बीच रास्ते में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। क्योंकि वह स्कूल नहीं जाना चाहता था।
घर पास लटकी मिली बच्चे की लाश
दरअसल, यह घटना नरसिंहपुर जिले में मंगलवार के दिन सामने आई है। जहां सेंट्रल पब्लिक एकेडमी स्कूल में पढ़ने वाले छात्र की घर के पास एक निर्माणाधीन मकान में उसकी लाश लटकी मिली। बच्चे के परिजनों ने कहा कि वह स्कूल नहीं जाना चाहता था। वह बहुत ही चंचल था, लेकिन ऐसा कर लेगा सोचा नहीं था।
मां रो-रोकर कह रही एक ही बात
घटना के बाद बच्चे के घर से लेकर पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है। मां का रो-रोकर बुरा हाल है, वह यही कह रही है कि उसको मैंने रोज की तरह तैयार किया था। लेकिन वो स्कूल नहीं जाने की जिद कर रहा था। मुझको क्या पता था वो ऐसा कर लेगा। नहीं तो में उसको भेजती ही नहीं।
बहुत ही लाडला था हमारा बच्चा
जानाकारी के मुताबिक, बच्चे के पिता की पहले ही मौत हो चुकी है। वो अपनी मां और दादा के साथ रहता था। घरवालों का कहना है कि इकलौता होने के कारण वो बहुत ही लाडला था। वो जब कभी जो जिद करता था, हम उसकी पूरी कर दिया करते थे। लेकिन उसको रोज स्कूल भेजते थे।
मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।