स्कूल नहीं जाना चाहता था चौथी में पढ़ने वाला बेटा, मां ने जबरन भेजा तो रास्ते में कर लिया सुसाइड

एक दिल दहला देने वाला मामला मध्य प्रदेश में सामने आया है। जहां एक चौथी क्लास में पढ़ने वाले एक बच्चे ने स्कूल जाते समय बीच रास्ते में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। 

Asianet News Hindi | Published : Jan 30, 2020 2:22 PM IST / Updated: Jan 30 2020, 07:55 PM IST

नरसिंहपुर (मध्य प्रदेश). बच्चे स्कूल नहीं जाने के लिए कई बहाने बनाते हैं। ऐसा ही एक दिल दहला देने वाला मामला मध्य प्रदेश में सामने आया है। जहां एक चौथी क्लास में पढ़ने वाले बेटे को माता पिता ने जबरन स्कूल भेजा था। लेकिन उसने बीच रास्ते में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।  क्योंकि वह स्कूल नहीं जाना चाहता था।

घर पास लटकी मिली बच्चे की लाश
दरअसल, यह घटना नरसिंहपुर जिले में मंगलवार के दिन सामने आई है। जहां सेंट्रल पब्लिक एकेडमी स्कूल में पढ़ने वाले छात्र की घर के पास एक निर्माणाधीन मकान में उसकी लाश लटकी मिली। बच्चे के परिजनों ने कहा कि वह स्कूल नहीं जाना चाहता था। वह बहुत ही चंचल था, लेकिन ऐसा कर लेगा सोचा नहीं था।

मां रो-रोकर कह रही एक ही बात
घटना के बाद बच्चे के घर से लेकर पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है। मां का रो-रोकर बुरा हाल है, वह यही कह रही है कि उसको मैंने रोज की तरह तैयार किया था। लेकिन वो स्कूल नहीं जाने की जिद कर रहा था। मुझको क्या पता था वो ऐसा कर लेगा। नहीं तो में उसको भेजती ही नहीं।

बहुत ही लाडला था हमारा बच्चा
जानाकारी के मुताबिक, बच्चे के पिता की पहले ही मौत हो चुकी है। वो अपनी मां और दादा के साथ रहता था। घरवालों का कहना है कि इकलौता होने के कारण वो बहुत ही लाडला था। वो जब कभी जो जिद करता था, हम उसकी पूरी कर दिया करते थे। लेकिन उसको रोज स्कूल भेजते थे।

Share this article

Latest Videos

click me!

Latest Videos

दिल्ली की जनता के खिलाफ षडयंत्र रच रही है बीजेपी, आम आदमी पार्टी ने बताया क्या हैं इसके 3 कदम
Delhi Water Crises News: Atishi का जल संकट पर गंभीर आरोप, BJP पर तगड़ा हमला| Arvind Kejriwal
UGC NET Exam 2024 से पहले जरूर जान लें ये नियम, नहीं होगी कोई भी परेशानी
'PM का चुप रहना ठीक नहीं' NEET मामले में कपिल सिब्बल ने उठाए कई सवाल, जांच को लेकर रखी बड़ी मांग
EVM पर एलन मस्क ने ऐसा क्या कह दिया जो मचा बवाल| Elon Musk