स्कूल नहीं जाना चाहता था चौथी में पढ़ने वाला बेटा, मां ने जबरन भेजा तो रास्ते में कर लिया सुसाइड

एक दिल दहला देने वाला मामला मध्य प्रदेश में सामने आया है। जहां एक चौथी क्लास में पढ़ने वाले एक बच्चे ने स्कूल जाते समय बीच रास्ते में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। 

नरसिंहपुर (मध्य प्रदेश). बच्चे स्कूल नहीं जाने के लिए कई बहाने बनाते हैं। ऐसा ही एक दिल दहला देने वाला मामला मध्य प्रदेश में सामने आया है। जहां एक चौथी क्लास में पढ़ने वाले बेटे को माता पिता ने जबरन स्कूल भेजा था। लेकिन उसने बीच रास्ते में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।  क्योंकि वह स्कूल नहीं जाना चाहता था।

घर पास लटकी मिली बच्चे की लाश
दरअसल, यह घटना नरसिंहपुर जिले में मंगलवार के दिन सामने आई है। जहां सेंट्रल पब्लिक एकेडमी स्कूल में पढ़ने वाले छात्र की घर के पास एक निर्माणाधीन मकान में उसकी लाश लटकी मिली। बच्चे के परिजनों ने कहा कि वह स्कूल नहीं जाना चाहता था। वह बहुत ही चंचल था, लेकिन ऐसा कर लेगा सोचा नहीं था।

Latest Videos

मां रो-रोकर कह रही एक ही बात
घटना के बाद बच्चे के घर से लेकर पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है। मां का रो-रोकर बुरा हाल है, वह यही कह रही है कि उसको मैंने रोज की तरह तैयार किया था। लेकिन वो स्कूल नहीं जाने की जिद कर रहा था। मुझको क्या पता था वो ऐसा कर लेगा। नहीं तो में उसको भेजती ही नहीं।

बहुत ही लाडला था हमारा बच्चा
जानाकारी के मुताबिक, बच्चे के पिता की पहले ही मौत हो चुकी है। वो अपनी मां और दादा के साथ रहता था। घरवालों का कहना है कि इकलौता होने के कारण वो बहुत ही लाडला था। वो जब कभी जो जिद करता था, हम उसकी पूरी कर दिया करते थे। लेकिन उसको रोज स्कूल भेजते थे।

Share this article
click me!

Latest Videos

'मोदी जी, किसने 5 करोड़ Tempo में भेजा' राहुल गांधी ने विनोद तावड़े के बहाने पीएम से पूछा सवाल
बाहर आए Ashneer Grover और खोल दी Salman Khan के शो Bigg Boss 18 की सारी पोल
महाराष्ट्र चुनाव से ठीक पहले BJP नेता विनोद तावड़े पर पैसे बांटने का आरोप, क्या है पूरा सच ?
G-20 नेताओं की ग्रुप फोटो: सबसे आगे मोदी, गायब दिखे बाइडन और कई दिग्गज, क्या है कारण
झांसी अग्निकांड: 75 मिनट तक जांच और साढ़े 5 घंटे चली पूछताछ, क्या आया सामने? । Jhansi Hospital fire