कोरोना वॉरियर्स को नमन करने लेडी ने बनाए चॉकलेट के गणेश

कोराेना ने दुनिया को बदलकर रख दिया है। खान-पान हो या फैशन या तीज-त्योहार..सब पर कोरोना का असर पड़ा है। कोरोना संक्रमण के मद्देनजर लोग अपनी जीवनशैली को बदल रहे हैं। 22 अगस्त को गणेश चतुर्थी है। इसे ही ध्यान में रखते हुए इंदौर की एक लेडी ने कोरोना को मारते चॉकलेट के गणेश बनाए हैं।

Asianet News Hindi | Published : Aug 20, 2020 3:58 AM IST

इंदौर, मध्य  प्रदेश. कोराेना ने दुनिया को बदलकर रख दिया है। खान-पान हो या फैशन या तीज-त्योहार..सब पर कोरोना का असर पड़ा है। कोरोना संक्रमण के मद्देनजर लोग अपनी जीवनशैली को बदल रहे हैं। 22 अगस्त को गणेश चतुर्थी है। इसे ही ध्यान में रखते हुए इंदौर की एक लेडी ने कोरोना को मारते चॉकलेट के गणेश बनाए हैं।

बता दें कि पिछले कई सालों से पर्यावरण संरक्षण को देखते हुए ईको फ्रेंडली गणेश की मूर्तियां बनाने पर जोर दिया जाता आ रहा है। इस साल कोरोना संक्रमण के चलते गणेशजी की झांकियां नहीं सजाई जा रही हैं। लिहाजा गणेशजी की बड़ी मूर्तियां नहीं बन रही हैं। घरों में विराजे जा रहे गणेशजी की मूर्तियों पर भी कोरोना का असर दिखाई दे रहा है। प्रधानमंत्री मोदी ने पर्यावरण के अनुकूल गणेशजी की मूर्तियां बनाने का आह्वान किया है। 

Latest Videos

बहरहाल, इंदौर की रहने वालीं निधि शर्मा ने ईकोफ्रेंडली गणेश की मूर्ति बनाई है। इसे कोरोना वॉरियर्स को समर्पित किया गया है। यह मूर्ति चॉकलेट से निर्मित है। इसे दूध में विसर्जित किया जाएगा। मूर्ति के हाथ में एक त्रिशूल दिखाया गया है। यह कोरोना की प्रतीक एक गेंद को भेंदते नजर आ रहा है।

Share this article
click me!

Latest Videos

Ratan Tata की Rare तस्वीरें: बचपन में क्यूट, जवानी में जबरदस्त हैंडसम
Ratan Tata Passes Away: कौन होगा रतन टाटा का उत्तराधिकारी?
Ratan Tata के अंतिम दर्शन करने पहुंचा उनका ये 'लाडला', यह देख हर आंख नम
Ratan Tata को श्रद्धांजलि अर्पित करने पहुंचे मुकेश औऱ नीता अंबानी #Shorts
अजीब किस्सा: माता-पिता के होते हुए भी क्यों अनाथालय भेजे गए थे Ratan Tata