
इंदौर, मध्य प्रदेश. कोराेना ने दुनिया को बदलकर रख दिया है। खान-पान हो या फैशन या तीज-त्योहार..सब पर कोरोना का असर पड़ा है। कोरोना संक्रमण के मद्देनजर लोग अपनी जीवनशैली को बदल रहे हैं। 22 अगस्त को गणेश चतुर्थी है। इसे ही ध्यान में रखते हुए इंदौर की एक लेडी ने कोरोना को मारते चॉकलेट के गणेश बनाए हैं।
बता दें कि पिछले कई सालों से पर्यावरण संरक्षण को देखते हुए ईको फ्रेंडली गणेश की मूर्तियां बनाने पर जोर दिया जाता आ रहा है। इस साल कोरोना संक्रमण के चलते गणेशजी की झांकियां नहीं सजाई जा रही हैं। लिहाजा गणेशजी की बड़ी मूर्तियां नहीं बन रही हैं। घरों में विराजे जा रहे गणेशजी की मूर्तियों पर भी कोरोना का असर दिखाई दे रहा है। प्रधानमंत्री मोदी ने पर्यावरण के अनुकूल गणेशजी की मूर्तियां बनाने का आह्वान किया है।
बहरहाल, इंदौर की रहने वालीं निधि शर्मा ने ईकोफ्रेंडली गणेश की मूर्ति बनाई है। इसे कोरोना वॉरियर्स को समर्पित किया गया है। यह मूर्ति चॉकलेट से निर्मित है। इसे दूध में विसर्जित किया जाएगा। मूर्ति के हाथ में एक त्रिशूल दिखाया गया है। यह कोरोना की प्रतीक एक गेंद को भेंदते नजर आ रहा है।
मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।