भोपाल में 26-27 मार्च को होगा GIFLIF कॉमेडी एंड म्यूजिक फेस्ट का आयोजन

मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में 26-27 मार्च की  शाम को GIFLIF कॉमेडी एंड म्यूजिक फेस्ट का आयोजन किया जा रहा है। कार्यक्रम एमपीटी डीडीएक्स ड्राइव इन सिनेमा में होगा।

Asianet News Hindi | Published : Mar 14, 2022 2:53 PM IST / Updated: Mar 14 2022, 08:25 PM IST

भोपाल. मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में 26-27 मार्च की  शाम को GIFLIF कॉमेडी एंड म्यूजिक फेस्ट का आयोजन किया जा रहा है। कार्यक्रम एमपीटी डीडीएक्स ड्राइव इन सिनेमा में होगा। 26 मार्च को शाम 5.00 बजे से और 27 मार्च को शाम 6:00 बजे से कार्यक्रम की शुरुआत होगी। जिफलिफ की ओर से पिछले साल ड्राइव इन म्यूजिक फेस्ट का आयोजन किया गया था, जिसे अच्छी खासी सफलता मिली थी। इसे देखते हुए संस्था की ओर से जिफलिफ यूथ फेस्ट आयोजन का विचार किया गया है। यह कॉमेडी एंड म्यूजिक फेस्ट इसी यूथ फेस्ट का हिस्सा है।

कैसा होगा कार्यक्रम
इस फेस्ट में कॉमेडी, किस्सागोई और इंडी म्यूजिक का ऐसा शानदार कॉम्बिनेशन प्रस्तुत किया जाएगा, जिसे देखकर दर्शक झूमने-गुदगुदाने पर मजबूर हो जाएंगे। कार्यक्रम के दौरान कई कलाकार मंच से अपनी प्रस्तुतियां देंगे। हिमांशु बाजपेयी और प्रज्ञा शर्मा दास्तानगोई सेगमेंट में किस्से सुनाएंगे। वहीं 'मुझे कल की चिंता नहीं, मुझे तो डर है परसों का' जैसी लाइन सुनाकर कई मंचों से कॉमेडी के पंच बरसा चुके रवि गुप्ता अपनी क्लीन कट कॉमेडी से लोगों को हंसाएंगे। 

Latest Videos

यह भी पढ़ें- मध्य प्रदेश सरकार का बड़ा फैसला: फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' देखने के लिए पुलिसकर्मियों को मिलेगी छुट्‌टी

इस शानदार शाम की शुरुआत 6 इंडी म्यूजिक बैंड लाइव संगीत से करेंगे। जाने माने अभिनेता और गायक पीयूष मिश्रा और उनका बैंड बल्लीमारान यहां प्रस्तुति देगा। इसके अलावा 'अग्नि: द रॉक बैंड' भी श्रोताओं को झुमाने के लिए यहां मौजूद होगा। इस कार्यक्रम के लिए टिकट www.GIFLIF.in की वेबसाइट पर मिल सकते हैं। एमपी टूरिज्म द्वारा प्रस्तुत यह कार्यक्रम व्हाइट वॉल्स मीडिया की पहल पर आयोजित किया जा रहा है।

Share this article
click me!

Latest Videos

धारा 370 पर मोदी ने खुलेआम दिया चैलेंज #Shorts
तिरुपति लड्डू का भगवान वेंकटेश से कनेक्शन, क्यों 300 साल पुरानी परंपरा पर उठ रहे सवाल?
Akhilesh Yadav LIVE: माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की प्रेस वार्ता
कौन हैं मुकेश अहलावत? आतिशी की टीम सबसे ज्यादा इनकी चर्चा क्यों
दिल्ली सरकार की नई कैबिनेट: कौन हैं वो 5 मंत्री जो आतिशी के साथ लेंगे शपथ