शादी के 8 महीने बाद दुल्हन ने की सुसाइड, पिता बोले उसके पास सब था, पति पत्नी सरकारी जॉब में थे फिर..

इदौर में रहने वाली एक लड़की ने अपनी शादी के 8 महीने बाद ही सुसाइड कर लिया। युवती सरकारी नौकरी करती थी और उसका पति भी गवर्नमेंट जॉब में था। फिर भी उसने मौत को गले लगा लिया।

इंदौर, शादी के बाद हर कोई नए-नए सपने देखता है। लेकिन इदौर में रहने वाली एक लड़की ने अपनी शादी के 8 महीने बाद ही सुसाइड कर लिया। युवती सरकारी नौकरी करती थी और उसका पति भी गवर्नमेंट जॉब में था। फिर भी उसने मौत को गले लगा लिया।

पुलिस मोबाइल से निकलेगी राज...
दरअसल, यह दर्दनाक घटना शुक्रवार रात की बताई जाती है। पुलिस ने बताया कि इंदौर के राजवाड़ा क्षेत्र में शिवांगी महोबिया नाम की एक युवती फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। हालांकि उसने आत्महत्या क्यों की है, इसकी अभी जांच चल रही है। हमने मौके पर पहुचंकर उसका मोबाइल जब्त कर लिया है। 

Latest Videos

पिता बोले-वह बहुत खुश थी, ऐसा उसने क्यों किया...
मृतका इंदौर के जिला कोर्ट में नौकरी करती थी। उसकी शादी 8 महीने पहले वन विभाग में जॉब करने वाले पवन के साथ हुई थी। शिवांगी राजवाड़ा क्षेत्र में छह महीने से किराए से रह रही थी। जबकि पति बांधवगढ़ में पोस्टेड हैं। लेकिन दोनों सप्ताह में एक मिलते थे और जब कभी छुट्टी मिलती तो एक-दूसरे के पास चले जाते थे।मृतका के पिता संतोष कुमार महोबिया ने बताया कि बेटी बहुत खुश थी। उसने यह कदम क्यों उठाया हम सब हैरान हैं।

रात में पति से की बात सुबह मिली लाश...
वहीं पति पवन ने कहा कि मेरी रात में ही उससे बात हुई थी। सब सामान्य था ऐसी कोई बात नहीं हुई थी कि वह इतना बड़ा कदम उठा सके। हम लोगों ने काफी देर तक बात की। हमने रिटायरमेंट तक की प्लानिंग कर ली थी। हम हमेशा खुश रहते थे। मैं जबलपुर आ गया था, इसलिए मैंने उससे कहा था-तुम सो जाओ, मुझे सबुह जल्दी ट्रेन पकड़नी है। इसके बाद मैंने फोट कट कर दिया। फिर अगले दिन कॉल किया तो उसने उठाया नहीं। मैंने उसकी आॉफिस में काम करने वाली एक अंटी को फोन कर बात कराने का कहा तो वह बोलीं शिवांगी तो आज नहीं आई। इसके बाद मैंने मकान मालिक को कमरे में जान का कहा। उन्होंने जाकर देखा तो वह फंदे पर लटक रही था।

Share this article
click me!

Latest Videos

Atal Bihari Vajpayee की 100 वीं जयंती पर 'सदैव अटल' पहुंचे PM Modi, अर्पित की पुष्पांजलि
'फिर कह रहा रामायण पढ़ाओ' कुमार विश्वास की बात और राजनाथ-योगी ने जमकर लगाए ठहाके #Shorts
Kazakhstan Plane Crash: प्लेन क्रैश होने पर कितना मिलता है मुआवजा, क्या हैं International Rules
क्या बांग्लादेश के साथ है पाकिस्तान? भारत के खिलाफ कौन रह रहा साजिश । World News
हिंदुओं पर हमले से लेकर शेख हसीना तक, क्यों भारत के साथ टकराव के मूड में बांग्लादेश?