मध्यप्रदेश के गुना में कांग्रेस पार्टी ने अपने ही नेता को बाहर निकाल दिया है। क्योंकि नेता के खिलाफ रेप का केस दर्ज किया गया है। आरोपी ने एक महिला को बेटे को नौकरी दिलाने का झांसा देकर रेप किया और फोटो-वीडियो वायरल कर दिए।
गुना. मध्यप्रदेश में कांग्रेस लिए एक बुरी खबर सामने आई है। प्रदेश के गुना में कांग्रेस नेता पर एक महिला ने दुष्कर्म का आरोप लगाते हुए रेप का केस दर्ज कराया है। वहीं कांग्रेस कमेटी ने मामला सामने आते ही आरोपी नेता को अपनी पार्टी से बाहर कर दिया है। पीड़ित महिला ने बताया कि आरोपी ने उसके बेटे की नौकरी के लिए घर बुलाया और जबरदस्ती करने लगा।
आरोपी पिछले चार साल से शहर कांग्रेस अध्यक्ष है...
दरअसल, यह शर्मनाक कांड गुना जिले के मामला चाचौड़ा थाना इलाके का है। जहां 42 वर्षीय महिला ने रविवार शाम पुलिस थाने में जाकर बीनागंज शहर कांग्रेस के अध्यक्ष प्रदीप सोनी के खिलाफ रेप का मामला दर्ज कराया है। मामले की जांच कर रहे चांचौड़ा टीआई रवि गुप्ता ने बताया कि मामले की जांच-पड़ताल शुरू कर दी है। शिकायत के तुरंत बाद कांग्रेस पार्टी ने भी प्रदीप सोनी पर एक्शन लेते हुए उसे पार्टी से बेदखल कर दिया। आरोपी पिछले चार साल से बीनागंज शहर कांग्रेस अध्यक्ष है।
बेटे को नौकरी का झांसा देकर महिला से किया रेप
पीड़िता ने अपनी शिकायत में बताया कि वह काम के सिलसिले में बीनागंज आना-जाना करती थी। इसी दौरान उसकी पहचान बीनागंज के रहने वाले प्रदीप सोनी से हुई। उसने मेरे बेटे को नौकरी दिलाने की बात कही। बस इसी सिलसिल में उससे बात करने लगी। कभी-कभी मिलती थी। बेटे की नौकरी दिलाने का झांसा देकर उसने 17 अगस्त को घर पर बुलाया। इसके बाद उसने जबरदस्ती की। इतना ही नहीं इस दौरान कुछ वीडियो और फोटोज भी बनाए। साथ धमकी देकर कहा-अगर किसी के सामने मुहं खोला तो इन वीडियो को वायरल कर देगा।।
आरोपी ने रेप के बाद महिला के वीडियो सोशल मीडिया पर किए शेयर
मामला रेप करने के बाद ही शांत नहीं रहा। पीड़ित महिला ने बताया कि आरोपी प्रदीप सोनी ने रेप करने के दौरान उसकी अश्लील तस्वीरें और वीडियो भी बना लिए। जिनको उसने मुझे वॉट्सएप पर भेजी और फिर से घर आने को कहा। फोटोज को देखकर में टेंशन में आ गई और फिर सारी बात मैंने अपने पति को बता दी। बताया जा रहा है कि आरोपी ने वीडियो और फोटो सोशल मीडिया पर शेयर कर दिए। फिर पति-पत्नी ने थाने में जाकर आरोपी के खिलाफ शिकायत की।