गुना का हैरान करने वाला मामलाः पुलिस ने पकड़ा शराब उगलने वाला हैंड पंप, तस्करों का जुगाड़ देख चकराई

मध्यप्रदेश के गुना जिले में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। जहां अवैध शराब पकड़ने गई पुलिस ने जैसे ही नल चलाया तो हैरान रह गई। क्योंकि उसमें से पानी की जगह निकलने लगी क्वार्टर। नजारा देख और जांच कर रही पुलिस चौकी।

Asianet News Hindi | Published : Oct 12, 2022 12:16 PM IST

गुना. मध्यप्रदेश के गुना जिले के अंतर्गत भानपुरा गांव में हैरान करने वाला नजारा देखने को मिला। वहां पहुंची पुलिस ने भी जब शराब कारोबारियों का कारनामा देखा तो भौचक्की रह गई। हमारे देश में हैंडपंप से पानी की आपूर्ति का साधन माना जाता है लेकिन जब उससे शराब निकलने लगे तो क्या हो? अवैध शराब खपाने की ऐसी ट्रिक गुना में देखने को मिली। यहां के दो गांवों में पुलिस ने रेड मारते हुए वहां के जमीन के नीचे से देशी शराब बरामद की है। मामले में 8 लोगों पर केस दर्ज किया गया है।

हैंडपंप चलाया तो निकली शराब
मामले की जांच कर रही पुलिस ने बताया कि गांव के अंदर अवैध शराब के बिजनेस के बारे में जानकारी मिली थी। इस सूचना के आधार पर जब वहां रेड करने पहुंची तो अवैध शराब के ठिकानो का पता चला। जहां खेतों के जमीन के नीचे और चारे वाली जगह के नीचे छिपी कच्ची शराब के भरे 8 ड्रम बरामद हुए। 
पुलिस के पहुंचने की जानकारी अवैध शराब तस्करों को लग गई तो वहां से भाग निकले। पुलिस इसके साथ ही पुलिस को वहां नल भी दिखे जिनको चलाने पर पानी की जगह शराब निकलने लगी। जिसको देखने बाद जांच करने पर जमीन में शराब होने का पता चला।

Latest Videos

हजारों  लीटर शराब बरामद
अवैध शराब मामले में पुलिस ने बताया कि आरोपी जमीन में घरों में बनी इस देशी मदिरा को ड्रमों में भरकर जमीन में गड़ा देते थे, जिससे की किसी को नजर नही आती थी। इसके बाद इनको निकालने के लिए इसके ऊपर नल लगाए जाते थे। इन्हीं नलों के माध्यम से अवैध शराब को बेचने, खाली शीशियों में भरने के लिए इनका इस्तेमाल करते थे। इस  मामले  में पुलिस ने आठ लोगों की पहचान की है, साथ ही उनको पकड़ने के लिए पुलिस की तलाश जारी है।

पहले भी कर चुके है छापेमारी, जंगल होने का मिलता है फायदा
मामले की जांच में लगे पुलिस अधीक्षक पंकज श्रीवास्तव ने बताया कि जंगल के पास होने के कारण यहां अवैध शराब का बिजनेस बहुत आसानी से तरक्की कर रहा है। यहां एक ही समुदाय का वर्चस्व है और लगभग सभी घरों में अवैध शराब बना कर बेची जाती है। गांव के आसपास जंगल होने का आरोपी फायदा उठाते हुए जब भी पुलिस की छापेमारी होती है वहां से फरार हो जाते है। वहीं हजारों लीटर की शराब मिलने के बाद इस पर जांच जारी है।

यह भी पढ़े- पालघर में हुई बड़ी लूटः ड्रायवर को पीटकर हथियार बंद डकैतो ने बनाया बंधक, फिर लूटी 1 करोड़ की सिगरेट

Share this article
click me!

Latest Videos

Pitru Paksha 2024: बिना पैसा खर्च किए कैसे करें पितरों को खुश ?
Odisha Case: Rahul Gandhi ने Army अधिकारी की मंगेतर से थाने में बर्बरता पर साधा निशाना
झारखंड में सिर्फ भाजपा ही कर सकती है ये काम #shorts
पितरों को करना है प्रसन्न, घर में ही कर सकते हैं ये 10 उपाय । Pitra Paksh
PM Modi ने बाइडेन को गिफ्ट की चांदी की ट्रेन, फर्स्ट लेडी को दी पश्मीना शॉल, जानें क्या है खास