हेयर स्टाइलिस्ट जावेद हबीब पर यूपी के मुजफ्फरनगर जिले में मामला दर्ज होने के बाद मध्य प्रदेश और राजस्थान में भी उनके खिलाफ बवाल तेज हो गया है। इंदौर से बीजेपी विधायक आकाश विजयवर्गीय ने अल्टीमेटम दिया है कि अगर 48 घंटे के अंदर शहर में संचालित हबीब के सभी सैलून बंद नहीं किए तो वह आंदलोन करेंगे।
इंदौर/जयपुर. एक शो में बाल काटते समय महिला के बालों में थूकना फेमस हेयर स्टाइलिस्ट जावेद हबीब को भारी पड़ता दिखाई दे रहा है। यूपी के मुजफ्फरनगर जिले में मामला दर्ज होने के बाद मध्य प्रदेश और राजस्थान में भी उनके खिलाफ बवाल तेज हो गया है। इंदौर से बीजेपी विधायक आकाश विजयवर्गीय ने अल्टीमेटम दिया है कि अगर 48 घंटे के अंदर शहर में संचालित हबीब ने सभी सैलून बंद नहीं किए तो वह आंदलोन करेंगे।
बीजेपी विधायक ने हबीब के सभी सैलून बंद करने की चेतावनी
दरअसल, हेयर स्टाइलिस्ट जावेद हबीब के इंदौर शहर में करीब 10 सैलून हैं। लेकिन अब इन सैलून को बंद करने के लिए विधायक आकाश विजयवर्गीय ने शुक्रवार को प्रशसान को चेतावनी दी है। इतना ही नहीं उन्होंनें इंदौर के कलेक्टर, पुलिस कमिश्नर और निगम कमिश्नर से मुलाकात की और कार्रवाई नहीं करने पर आंदोलन की चेतावनी भी दी है।
जयपुर में भी दर्ज हुई शिकायत
वहीं जावेद हबीब के इस घिनौने वीडियो को देखने के बाद जयपुर में कांग्रेस की पूर्व मेयर ज्योति खंडेलवाल थाने पहुंची और हबीब के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई। इस दौरान उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि यह तो सरेआम महिलाओं का अपमान है। इस बर्दास्त नहीं किया जाएगा। जिसके बाद थाना अधिकारी ओम प्रकाश मतवा ने बताया कि परिवाद के आधार पर शिकायत दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
राष्ट्रीय महिला आयोग जारी किया नोटिस
इतना ही नहीं इस वीडियो के देखने के बाद इससे पहले राष्ट्रीय महिला आयोग ने भी संज्ञान लेते हुए दिल्ली के पुलिस कमिश्नर राकेश अस्थाना को पत्र लिखा है और जावेद हबीब की इस हरकत के खिलाफ एक्शन लेने की मांग की है। राष्ट्रीय महिला आयोग ने जावेद हबीब को एक नोटिस भी जारी किया है।
जानिए क्या है पूरा मामला
बता दें कि 3 जनवरी को मुजफ्फरपुर के जड़ौदा में होटल में जावेद हबीब की वर्कशॉप थी। इस दौरान जावेद ने हेयर स्टाइल के टिप्स दिए थे। वहीं वायरल वीडियो में जावेद हबीब महिला को बता रहे हैं कि बाल गंदे हैं। इसके बाद वो महिला के बालों में कंघी करते हुए बोलते हैं कि अगर बालों में पानी की कमी है तो...। इतने में वो महिला के बालों पर थूकते हैं और कहते हैं कि थूक में जान है। साथ कहते हैं कि पानी न होने की स्थिति में थूक से भी हेयर कट किए जा सकते हैं। इसका वीडियो 6 जनवरी को सामने आते ही जमकर वायरल हो गया। वहीं जिस महिला के वह हेयर कट करते दिख रहे हैं वह खुद एक ब्यूटी पार्लर चलाती है।
इसे भी पढ़ें- थूक लगाकर बाल काटने पर विवाद: Jawed Habib ने मांगी माफी, कहा- मैंने लोगों को हंसाने के लिए ऐसा किया