मध्य प्रदेश में जल प्रलय: भयानक बारिश की आई डरावनी तस्वीर, वीडियो में देखिए कैसे पानी में बह गया पुल

मध्यप्रदेश में भारी बारिश ने लोगों को मुसीबत में डाल दिया है। नदी-नाले खतरे के निशान से ऊपर बहने लगे हैं। कई इलाकों में सड़कों पर जलजमाव हो गया है। जिसकी वजह से कई स्टेट हाइवे को बंद कर दिया है।

 


 

भोपाल. मध्यप्रदेश में लगातार मूसलाधार बारिश हो रही है। प्रदेश कई नदी-नाले खतरे के निशान से ऊपर बहने लगे हैं। कई जिलों में तो बारिश की ऐसी झड़ी लगी है कि लोगों का जन जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। घर-मंदिर और अस्पतालों में पानी घुसने लगा है। सड़कें लबालब हो चुकी हैं। वहीं बारिश के कहर की जो तस्वीर सामने आई है वह बेहद डरावनी है। भारी बारिश की वजह से भोपाल-नर्मदापुरम रोड पर समरधा के पास पुल की मिट्टी धंस गई है। जिसके बाद हाईवे वन-वे कर दिया गया।

बारिश इतनी की 14 बांधों के गेट खोल कर पानी छोड़ा जा रहा...
दरअसल, दो पिछले दो सप्ताह से हो रही बारिश के चलते नर्मदा, पार्वती बेतवा और अन्य नदियों पर बनाये गये 52 प्रमुख बांधों में से 14 बांधों के गेट खोल कर पानी छोड़ा जा रहा है। वहीं राजधानी भोपाल के भदभदा-कालियासोत और केरवा डैम के गेट भी खोले गए हैं। वहीं भोपाल, इंदौर में लगातार हो रही बारिश के कारण कई नादियां उफान पर आ गई हैं। नर्मदा नदी का जलस्तर बढ़ गया है। वहां अलर्ट जारी कर दिया गया है। 

Latest Videos

पुल की दीवार गिर गई और सड़क पर आई दरारें 
बता दें कि भोपाल में तेज बारिश के कारण गिरी राष्ट्रीय राजमार्ग 46 के सर्विस रोड के पुल का निर्माण इसी साल किया गया था। लेकिन भीषण बारिश के कहर में वह भी बह गया। पानी में पुल की दीवार गिर गई और सड़क पर दरारें आई। रास्ता क्षतिग्रस्त होने का बाद रास्ता एक तरफ से बंद कर दिया गया है। वहीं भारी बारिश की वजह से कई स्टेट हाइवे को बंद कर दिया है।

भोपाल में हो रही भयानक बारिश
मौसम विभाग के मुताबिक, अब तक सबसे ज्यादा बारिश भोपाल, नर्मदापुरम, हरदा, बैतूल और छिंदवाड़ा में हुई है। यहां अब तक 30 इंच तक पानी बरस चुका है। भोपाल में तो जुलाई में ही अगस्त का कोटा पूरा हो चुका है। बड़ा तालाब का कोटा पूरा हो चुका है। भोपाल में एयरपोर्ट, लालघाटी, ऐशबाग और नारियलखेड़ा समेत कई इलाकों में सड़कों पर जलजमाव हो गया है। इतना ही नहीं भोपाल-सीहोर सड़क पर पानी भर गया है। मौसम विभाग ने 24 घंटों के लिए बाढ़ का अलर्ट जारी किया है।

इसे भी पढ़ें- पूर्वी और पश्चिमी राजस्थान में भारी बारिश का अलर्ट, मौसम विभाग ने बताया- कब तक जारी रहेगा भयानक बरसात का दौर

Share this article
click me!

Latest Videos

Waqf Amendment Bill को लेकर Asaduddin Owaisi ने किया बड़ा दावा, सरकार के लिए कह दी ऐसी बात
मोदी की बात पर New Zealand Prime Minister ने लगाया जोरदार ठहाका, देखें PM ने क्या कहा
Influencer Orry ने जम्मू कश्मीर में किया शर्मनाक काम, दर्ज हो गया केस
New Zealand के साथ क्या-क्या करार हुआ, PM Narendra Modi ने दिया अपडेट
'आपको इतिहास नहीं पता' Modi Podcast पर Pramod Tiwari ने लगाया सवालिया निशान