भोपाल में झमाझम बारिश: लगभग घंटे भर नहीं टूटी पानी की धार, सड़कें लबालब

मध्य प्रदेश के तमाम हिस्सों में इस साल बारिश खत्म होने का नाम ही नहीं ले रही है। हालांकि मानसून का सीजन खत्म हो गया, लेकिन रुक-रुक कर बारिश का दौर राज्य की राजधारी से लेकर तमाम जिलों में जारी है।

Asianet News Hindi | Published : Oct 30, 2019 3:24 PM IST / Updated: Oct 30 2019, 09:00 PM IST

भोपाल. मध्य प्रदेश के तमाम हिस्सों में इस साल बारिश खत्म होने का नाम ही नहीं ले रही है। हालांकि मानसून का सीजन खत्म हो गया, लेकिन रुक-रुक कर बारिश का दौर राज्य की राजधारी से लेकर तमाम जिलों में जारी है। दिवाली के दिन भी अचानक बेमौसम बारिश की वजह से त्यौहार का मजा किरकिरा हो गया था। 

एक घंटे की बारिश में जगह-जगह ट्रैफिक हो गया जाम 
शहर काफी बारिश हुई थी, जलभराव की स्थितियां नजर आईं थी। अब दो दिन बाद एक फिर भोपाल में बादल झमाझम बरसे, सड़कों पर पानी भर गया और मौसम में सर्दी महसूस की जा सकती है।

 

बुधवार को 7: 45 से शुरू हुई तेज बारिश करीब एक घंटे तक जारी रही। खूब पानी गिरा और सड़कें लबालब हो गईं। जगह-जगह ट्रैफिक जाम हो गया। नीचे देखें बारिश की कुछ चुनिंदा तस्वीरें...

Share this article
click me!