भोपाल में झमाझम बारिश: लगभग घंटे भर नहीं टूटी पानी की धार, सड़कें लबालब

Published : Oct 30, 2019, 08:54 PM ISTUpdated : Oct 30, 2019, 09:00 PM IST
भोपाल में झमाझम बारिश: लगभग घंटे भर नहीं टूटी पानी की धार,  सड़कें लबालब

सार

मध्य प्रदेश के तमाम हिस्सों में इस साल बारिश खत्म होने का नाम ही नहीं ले रही है। हालांकि मानसून का सीजन खत्म हो गया, लेकिन रुक-रुक कर बारिश का दौर राज्य की राजधारी से लेकर तमाम जिलों में जारी है।

भोपाल. मध्य प्रदेश के तमाम हिस्सों में इस साल बारिश खत्म होने का नाम ही नहीं ले रही है। हालांकि मानसून का सीजन खत्म हो गया, लेकिन रुक-रुक कर बारिश का दौर राज्य की राजधारी से लेकर तमाम जिलों में जारी है। दिवाली के दिन भी अचानक बेमौसम बारिश की वजह से त्यौहार का मजा किरकिरा हो गया था। 

एक घंटे की बारिश में जगह-जगह ट्रैफिक हो गया जाम 
शहर काफी बारिश हुई थी, जलभराव की स्थितियां नजर आईं थी। अब दो दिन बाद एक फिर भोपाल में बादल झमाझम बरसे, सड़कों पर पानी भर गया और मौसम में सर्दी महसूस की जा सकती है।

 

बुधवार को 7: 45 से शुरू हुई तेज बारिश करीब एक घंटे तक जारी रही। खूब पानी गिरा और सड़कें लबालब हो गईं। जगह-जगह ट्रैफिक जाम हो गया। नीचे देखें बारिश की कुछ चुनिंदा तस्वीरें...

PREV

मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

MP में लाड़ली बहनों को मिलेंगे 5000 रुपए महीना? CM मोहन यादव ने किया बड़ा ऐलान!
शिवराज सिंह चौहान जैसा कोई नहीं, मामा का यह वीडियो देख आप भी यही कहेंगे