कोर्ट के फैसले के बाद भी हिजाब का मामला अब कर्नाटक से उठकर अन्य राज्यों में तूल पकड़ने लगा है। मध्य प्रदेश के सागर डॉ. हरि सिंह गौर विश्वविद्यालय में एक मुस्लिम छात्रा ने हिजाब पहनकर क्लास रूम में नमाज अदा की। जिसको लेकर जमकर विवाद हो रहा है।
सागर (मध्य प्रदेश). कर्नाटक से उठा हिजाब विवाद अब मध्य प्रदेश के सागर डॉ. हरि सिंह गौर केंद्रीय विश्वविद्यालय तक पहुंच गया है। जहां एक ग्रेजुएशन लास्ट ईयर की मुस्लिम स्टूडेंट ने बुर्का और हिजाब पहनकर क्लास में नामज पढ़ी। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। इस वीडियो के सामने आते ही हिंदू संगठनों ने विरोध जताया है।
हिंदू मंच ने जमकर किया हंगामा
दरअसल, यह मामला शुक्रवार दोपहर करीब 1 बजे सामने आया है, जहां फाइनल ईयर की छात्रा हिजाब पहनकर क्लास रूम में नमाज पढ़ते दिखी। इसी दौरान किसी स्टूडेंट ने उसका वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया। जिसके बाद शहर के हिंदू जागरण मंच ने आपत्ति जताते हुए विश्वविद्यालय प्रशासन के खिलाफ जमकर हंगामा किया। साथ ही मंच ने मामले की शिकायत कुलपति प्रो. नीलिमा गुप्ता और रजिस्ट्रार संतोष सोहगौरा से कर मामले पर संज्ञान लेने की मांग की।
वीडियो के आते ही मामले ने पकड़ा तूल
बता दें कि हिजाब पहनकर क्लास रूम में नमाज अदा करने वाली यह स्टूडेंट डॉ. हरि सिंह गौर विश्वविद्यालय में बीएससी बीएड की छात्रा है। वह फाइनल ईयर की स्टूडेंट है और रोजाना हिसाब व बुर्का पहनकर क्लास में आती है। छात्रा मूल रूप से दमोह की रहने वाली है। लेकिन अब स्टूडेंट के वीडियो आते ही मामले ने तूल पकड़ लिया। विश्वविद्यालय प्रशासन ने जांच शुरू कर दी है।
विश्वविद्यालय ने शुरू की जांच
इस मामले में सागर हिंदू जागरण मंच के अध्यक्ष उमेश सराफ ने वीडियो के आधार पर मामले की जांच करने के साथ शिकायत दर्ज कराई है। वहीं इस मामले पर विश्वविद्यालय सागर के मीडिया अधिकारी, विवेक जायसवाल ने कहा कि हामरे विश्वविद्यालय में फिलहाल कोई ड्रेस कोड लागू नहीं है, लेकिन एक शिक्षण संस्थान में नैतिक ड्रेस पहनकर आना जरूरी है। वहीं विश्वविद्यालय के सुरक्षा अधिकारी डॉ. हिमांशु यादव ने कहा कि हमारे पास अभी कोई शिकायत नहीं आई है, लेकिन वीडियो की जांच की जा रही है।