BJP के पूर्व विधायक के समर्थकों की गुंडागर्दी, हुक्का लाउंज में किए तोड़फोड़, बोले-युवाओं को बनाया जा रहा आतंकी

Published : Feb 15, 2021, 11:33 AM IST
BJP के पूर्व विधायक के समर्थकों की गुंडागर्दी,  हुक्का लाउंज में किए तोड़फोड़, बोले-युवाओं को बनाया जा रहा आतंकी

सार

घटना के बाद पूर्व विधायक सुरेंद्र नाथ ने भी श्यामला हिल्स थाने पहुंचकर गिरफ्तारी दी। उनका कहना था कि उनके कहने पर समर्थक प्रदर्शन किए हैं। वो इस तरह के हुक्का लाउंज का विरोध करेंगे।

भोपाल (Madhya Pradesh) । बीजेपी के पूर्व विधायक सुरेंद्र नाथ के समर्थक गुंडागर्दी पर उतर आए। 10-12 लोगों ने हुक्का लाउंज में घुसकर तोड़फोड़ की। उन्होंने नारे लगाते हुए हुक्का लाउंज और शराब दुकान बंद किए जाने की मांग करते रोड पर प्रदर्शन पर किया। हबीबगंज के विट्‌टर मार्केट में भी प्रदर्शन के दौरान एक रेस्टोबार में तोड़फोड़ की गई। प्रदर्शनकारियों का कहना था कि इस तरह के हुक्का लाउंज में युवाओं को आतंकी बनाया जा रहा है। लव जिहाद में झोंका जा रहा है। यह सभी साजिश के अड्‌डे बन गए हैं। वहीं, घटना का वीडियो वायरल हो रहा है, जो एक दिन पहले दोपहर का बताया जा रहा है।

हबीगंज में भी हुक्का लाउंज में तोड़फोड़
हबीबगंज पुलिस ने 12 लोगों पर बिट्‌टन मार्केट स्थित काउबाय रेस्टोबार में घुसकर तोड़फोड़ करने पर मामला दर्ज किया है। इसमें पुलिस ने रविवार देर शाम पुलिस ने संतोष, पवन, रघुनंदन, संतोष, प्रवीण, कुलदीप, पूजा और रोशनी सिमरन समेत अन्य को आरोपी बनाया है।

पूर्व विधायक ने दी गिरफ्तारी
घटना के बाद पूर्व विधायक सुरेंद्र नाथ ने भी श्यामला हिल्स थाने पहुंचकर गिरफ्तारी दी। उनका कहना था कि उनके कहने पर समर्थक प्रदर्शन किए हैं। वो इस तरह के हुक्का लाउंज का विरोध करेंगे।

PREV

मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

MP: पहली बार विधायक से मंत्री प्रतिमा बागरी कौन?, भाई की वजह से खतरे में कुर्सी?
MP : बीच जंगल में चलती बस में कराई महिला की डिलेवरी? यात्रियों के उड़ गए होश