
मंडला (मध्य प्रदेश). कोई पति इतना जानवर कैसे हो सकता है कि जरा सी बात पर पत्नी की जान लेने पर उतर आए। ऐसा ही एक दिल दहला देने वाला मामला मध्य प्रदेश में सामने आया है। जहां एक युवक ने अपने दो छोटे-छोटे बच्चों के सामने पत्नी के पेट और गले में इतने चाकू मारे कि वह अब जिंदगी और मौत के बीच झूल रही है।
घर के बाहर बुरी तरह चीख रहे थे दोनों मासूम
दरअसल, यह वारदात एमपी के मंडला शहर में शुक्रवार को हुई है। जहां महिला का सिर्फ इतना कसूर था कि उसने अपने पति से घर के खर्चे के लिए कुछ पैसे मांगे थे। लेकिन आरोपी ने बिना बात किए ही महिला अनगिनत चाकू मारकर लहूलुहान कर डाला। मां को पिटता देख आरोपी के 4 साल और 7 साल के दो बच्चे रोते रहे पापा मम्मी को छोड़ दो-छोड़ दो, लेकिन हैवान को उनके आंसुओं पर भी रहम नहीं आया। आखिर में दोनों मासूम मजबूर होकर घर के बाहर चिल्लाते रहे कोई तो आ जाओ और हमारी मां को बचा लो, नहीं तो पापा मार डालेंगे।
जरा से देर हो जाती तो महिला की हो जाती मौत
बच्चों के चीखने की आवाज सुनकर किसी तरह महिला को बचाकर अस्पताल में भर्ती करया। फिर इसके बाद पुलिस को सूचना दी। बच्चों ने रोते हुए पुलिस को सारी वारदात बयां की। थाने के उपनिरीक्षक मधु कहा-हमने पीड़िता और उसके बेटे के द्वावारा दी गई शिकायत को दर्ज कर लिया है। मामले की जांच करने के बाद जल्द ही आरोपी को हिरासत में ले लिया जाएगा।
मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।