अयोध्या विवाद के संभावित फैसले से पहले इंदौर पुलिस सतर्क, टेस्ट मैच में सुरक्षा प्रदान करना बड़ी चुनौती

इंदौर के होलकर स्टेडियम में 14 से 18 नवंबर के बीच भारत और बांग्लादेश के बीच दो टेस्ट मैचों के सीरीज का शुरूआती मुकाबला खेला जाना है। अयोध्या विवाद के संभावित फैसले के मद्देनजर पर्याप्त सुरक्षा देने के लिए पुलिस को मशक्कत करनी पड़ेगी। जो एक चुनौती से कम नहीं है। 
 

Asianet News Hindi | Published : Oct 31, 2019 2:27 PM IST / Updated: Oct 31 2019, 08:01 PM IST

इंदौर. योध्या विवाद के मुकदमे में सुप्रीम कोर्ट के संभावित फैसले के मद्देनजर पुलिस को यहां 14 नवंबर से शुरू होने वाले भारत-बांग्लादेश टेस्ट मैच को सुरक्षा प्रदान करने के लिये पर्याप्त बल जुटाने के लिए मशक्कत करनी पड़ेगी। इंदौर रेंज के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक वरुण कपूर ने गुरुवार को संवाददाताओं को बताया, "अयोध्या विवाद में शीर्ष न्यायालय का फैसला आने की संभावना के कारण यहां भारत-बांग्लादेश टेस्ट मैच का आयोजन संवेदनशील समय पर होगा। इसके बावजूद हम इस मुकाबले के लिये पर्याप्त पुलिस बल जुटाते हुए सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था करेंगे।"

प्रदेश का संवेदनशील रेंज है इंदौर
एडीजी ने बताया कि अयोध्या विवाद के संभावित फैसले के मद्देनजर इंदौर रेंज के आठ जिलों में तैनात किये जाने वाले पुलिस बल की आवश्यकता को लेकर समीक्षा की जा रही है। यह रेंज कानून-व्यवस्था के लिहाज से सूबे के सबसे संवेदनशील इलाकों में गिनी जाती है।

सोशल मीडिया पर है पैनी नजर
कपूर ने कहा, "हमें पूरा विश्वास है कि अयोध्या विवाद के संभावित फैसले से पहले हमें अपनी आवश्यकताओं के मुताबिक पुलिस मुख्यालय से पर्याप्त बल मिल जायेगा।" एडीजी ने बताया कि अयोध्या विवाद के संभावित फैसले को देखते हुए पुलिस की सोशल मीडिया पर भी पैनी नजर बनी हुई है। उन्होंने चेताया कि सोशल मीडिया के जरिये सांप्रदायिक फिजा खराब करने वाली चीजें फैलाने वाले लोगों के खिलाफ सख्त कानूनी कदम उठाये जायेंगे।

14 से शुरु होगा मैच
भारत और बांग्लादेश के बीच दो टेस्ट मैचों के सीरीज का शुरूआती मुकाबला इंदौर के होलकर स्टेडियम में 14 से 18 नवंबर के बीच खेला जाना है। सूबे के सबसे बड़े शहर के इस स्टेडियम की क्षमता करीब 27 हजार दर्शकों की है।

(यह खबर समाचार एजेंसी भाषा की है, एशियानेट हिंदी टीम ने सिर्फ हेडलाइन में बदलाव किया है।)

Share this article
click me!