बाइक से कूदकर भागा रेप का आरोपी और ट्रेन के आगे लगा दी मौत की छलांग

मध्य प्रदेश के हरदा का मामला। एसपी ने इस मामले में लापरवाही बतरने पर दो पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है।

हरदा, मध्य प्रदेश. यहां रेप के एक आरोपी के ट्रेन के आगे कूदकर जान देने का मामला सामने आया है। आरोपी को सोमवार को कोर्ट में पेश किया जाना था। घटना रविवार को हुई। इस मामले में लापरवाही बरतने पर एसपी ने दो पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर किया है। आरोपी संतोष कोरकू को सिराली थाने की पुलिस ने गिफ्तार किया था।

उसे दो पुलिसकर्मी बाइक पर बैठाकर कोर्ट में पेशी के लिए हरदा लेकर जा रहे थे। इसी बीच मसनगांव रेलवे फाटक बंद होने पर उन्हें रुकना पड़ा। इसी बीच आरोपी बाइक से उतरकर भागा और वहीं से गुजर रही पुणे-गोरखपुर एक्सप्रेस ट्रेन के आगे कूद गया। आरोपी की मौके पर ही मौत हो गई। आरोपी शनिवार को गिरफ्तार किया गया था।

Latest Videos

मामले की मजिस्ट्रियल जांच के लिए लिखा गया
मामले की जानकारी लगते ही सीनियर पुलिस अफसर मौके पर पहुंच गए थे। मृतक के परिजनों ने जिला हॉस्पिटल में हंगामा करते हुए पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाया। आरोपी की बहन पार्वती ने कहा कि उन्हें नहीं बताया गया कि रविवार को ही संतोष को हरदा लेकर जा रहे हैं। परिजनों ने बाइक पर आरोपी को ले जाने पर सवाल उठाए। हरदा एसपी भगवत सिंह बिरदे ने कहा कि मामले में लापरवाही बरतने पर कांस्टेबल सरजू उईके ओर सुमित रावत को सस्पेंड कर दिया गया है। मामले की मजिस्ट्रियल जांच के लिए कलेक्टर को पत्र लिखा गया है। इसके साथ ही विभागीय जांच भी होगी। आरोपी मार्च में एक नाबालिग को भगा ले गया था।

Share this article
click me!

Latest Videos

Astro Tips: धन लाभ के लिए घर में रोज कहां लगाएं 1 दीपक?
बदल गया दिल्ली के सराय काले खां चौक का नाम, जानें क्या है नया नाम? । Birsa Munda Chowk
जमुई में हाथ जोड़कर आगे बढ़ रहे थे PM Modi फिर ये क्या बजाने लगे? झूमते दिखे लोग । PM Modi Jamui
महाराष्ट्र में हुई गृहमंत्री अमित शाह के बैग और हेलीकॉप्टर की तलाशी #Shorts #amitshah
UPPSC Student Protest: डिमांड्स पूरी होने के बाद भी क्यों जारी है छात्रों का आंदोलन, अब क्या है मांग