मध्य प्रदेश का इंदौर रचने जा रहा एक और इतिहास, टैक्सी-बसों की तरह सड़कों पर अब दौडेंगी साइकिलें

मध्य प्रदेश सरकार इंदौर में पब्लिक ट्रांसपोर्ट सिस्टम के तहत एक और शानदार पहल करने जा रही है। अब सड़कों पर करीब 3000 हजार साईकिलें दौडेंगी। जिससे वायु प्रदूषण कम होगा।

इदौंर (मध्य प्रदेश). अभी तक इंदौर शहर की पहचान स्वच्छता और सफाई के मामले में पूरे देश में नंबर एक पर होती है। लेकिन इस शहर ने एक और कामयाबी हासिल कर ली है। क्योंकि अब यहां का वायु प्रदूषण कम करने के लिए अनोखी पहल शुरू की है। पब्लिक ट्रांसपोर्ट सिस्टम के तहत सरकार इंदौर की सड़कों पर करीब 3000 हजार साईकिलें दौड़ाने वाली है।

टैक्सी-बसों की तरह आम लोगों को मिलेंगी साईकिलें
दरअसल, सोमवार को इस पहल की शरूआत करते हुए मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan)
ने 10 करोड़ रुपए की लागत वाली इस परियोजना के प्रथम चरण का सोमवार को उद्घाटन किया। जो इंदौर पब्लिक बाइसिकल सिस्टम के नाम से जानी जाएगी। इंदैर में यह योजना सरकार सार्वजनिक और निजी भागीदारी से चलाएगी। जिसके तहत आम लोगों के लिए किराए पर अत्याधुनिक साइकिलें उपलब्ध कराईं जाएंगी।

Latest Videos

साइकिल चलने से होंगे कई फायदे
प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने खुद इसकी जानकारी सोशल मीडिया के माध्यम से शेयर की है। सीएम ने लिखा-स्वच्छता के अलावा कई अन्य क्षेत्रों में भी इंदौर अग्रणी है। मैं कहीं जाता हूं,तो इंदौर का उदाहरण अवश्य देता हूं। इंदौर के जनप्रतिनिधियों,प्रशासन व जनता के प्रयास का यह सफल है। सीएम ने कहा-एक तरफ जहां  इंदौर के लोक परिवहन तंत्र से साइकिलों के जुड़ने से पर्यावरण की रक्षा होगी। वहीं  पेट्रोल-डीजल की खपत घटेगी। साथ ही साइकिल चलाने से लोगों का शरीर भी स्वस्थ रहेगा। 

10 रुपए में 10 घंटे के लिए मिलेंगी साइकिल
बता दें कि इन साइकिलों का किराया भी बहुत कम होगा। आम लोगों के लिए 10 रुपए में 10 घंटे के लिए मिलेंगी। वहीं अगर कोई इनको पूरे एक महीने के लिए किराए पर लेना चाहता है तो इसके लिए महज 349 रुपए चुकाने होंगे। जो कोई भी इन साइकिलों को महीनेभर के लिए किराए पर लेगा उसे लेने से पहले अपनी पूरी डिटेल देनी होगी।

Share this article
click me!

Latest Videos

Devendra Fadnavis के लिए आया नया सिरदर्द! अब यहां भिड़ गए Eknath Shinde और Ajit Pawar
कड़ाके की ठंड के बीच शिमला में बर्फबारी, झूमने को मजबूर हो गए सैलानी #Shorts
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts
पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News
LIVE 🔴: बाबा साहेब का अपमान नहीं होगा सहन , गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ बर्खास्तगी की उठी मांग'