उमा भारती के बेबाक बोल, फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स' देखने से किया साफ इनकार, बोलीं- मुझे जरूरत नहीं

उमा भारती रविवार को भिंड में रावतपुरा सरकार पहुंची थीं। यहां उन्होंने दोंनिया पुरा गांव में अवंती बाई लोधी की प्रतिमा अनावरण किया। उन्होंने कहा कि मुझे द कश्मीर फाइल्स पिक्चर देखने की जरूरत नहीं है क्योंकि संगठन ने मुझे 1989 में कश्मीर का जिम्मा दिया था।

Asianet News Hindi | Published : Mar 21, 2022 1:25 PM IST / Updated: Mar 21 2022, 06:56 PM IST

भोपाल। फिल्म द कश्मीर फाइल्स को लेकर भाजपा की वरिष्ठ नेता और पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने यह फिल्म देखने से ही इंकार कर दिया है। उमा ने कहा कि मैंने खुद कश्मीर की पीड़ा अपनी आंखों से देखी है। मुझे इस फिल्म को देखने की जरूरत नहीं है। उमा का कहना था कि 1989 में पार्टी ने मुझे संगठन मजबूत करने के लिए कश्मीर की जिम्मेदारी दी थी। मैं तब वहां जाती थी। इसलिए कश्मीर की सारी हकीकत को अच्छे से जानती हूं। 

उमा भारती रविवार को भिंड में रावतपुरा सरकार पहुंची थीं। यहां उन्होंने दोंनिया पुरा गांव में अवंती बाई लोधी की प्रतिमा अनावरण किया। उन्होंने कहा कि मुझे द कश्मीर फाइल्स पिक्चर देखने की जरूरत नहीं है क्योंकि संगठन ने मुझे 1989 में कश्मीर का जिम्मा दिया था। उस समय वो वहां जाती थीं और वह वहां का सारा सच जानती हैं। उमा ने गुजरात दंगों का जिक्र किया और कहा कि सबसे ज्यादा दलित मारे गए क्योंकि अल्पसंख्यकों के घरों के पास सबसे ज्यादा दलित बस्तियां होती हैं। इस वजह से सबसे ज्यादा हताहत दलित हुए, जिनका कोई जिक्र नहीं करता है।

यूं ही नहीं कोई शिवराज सिंह चौहान बन जाता..जन्मदिन पर जानिए MP के 'कॉमन मैन' के किस्से, बचपन से सियासी शिखर तक

मप्र में अभी 10-15 साल भाजपा सरकार रहेगी
उमा भारती ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की तारीफ की और मध्य प्रदेश में भाजपा सरकार को लेकर भी भविष्यवाणी की। उमा ने कहा कि प्रदेश में अगले 10 से 15 साल और भाजपा की सरकार बनेगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश में शिवराज सिंह जी अच्छा काम कर रहे हैं। शराबबंदी पर कहा कि इस मसले पर सरकार को जवाब देना चाहिए। मैं जिस सभा में जाऊंगी, वहां लोगों से कहूंगी कि आप शराब नहीं पीएंगे।

शराबबंदी को लेकर एक्शन में उमा भारती, दुकान में मारा पत्थर , तोड़ीं शराब की बोतलें

Share this article
click me!