परिवार की ज्यादा उम्मीदों ने खत्म की लेडी डॉ. की जिंदगी, मरने से पहले लिखा- आई एम अनेबल टू फाइट माइसेल्फ

इंदौर के एमजीएम मेडिकल कॉलेज की जूनियर डॉक्टर अपूर्वा गुलानी (Apoorva Gulani) ने तीन दिन पहले रविवार को गर्ल्स हॉस्टल में सुसाइड कर लिया। डॉक्टर ने एनेस्थीसिया का ओवरडोज लेकर आत्महत्या की।

इंदौर (मध्य प्रदेश). I LOVE YOU मम्मी-पापा..मैं जिंदगी से थक चुकी हूं, इसलिए अब हारकर जान दे रही हूं। परिवार को यह इमोशन लेटर लिख इंदौर की एमजीएम मेडिकल कालेज की जूनियर डॉक्टर अपूर्वा ने सुसाइड कर लिया। वह अक्सर हसंती- मुस्कुराती रहती थी, लेकिन दिल में बहुत दर्द छिपा रखा था। तभी तो मरने से पहले जो शब्द लिखे वह बेहद मार्मिक हैं। डॉक्टर ने मरने से पहले अपनी पॉकेट डायरी में अंग्रेजी में लिखा-आइ एम अनेबल टू फाइट माइसेल्फ। अब मैं अपनी जिंदगी से थक चुकी हूं। इसलिए जा रही हूं, क्योंकि किसी से इतनी भी उम्मीद मत करो कि वह खरा ना उतर पाए।

कमरे से मिला भारी संख्या में एनेस्थीसिया
पुलिस जांच में सामने आया है कि अपूर्वा से उसके परिवार वालों ने ज्यादा उम्मीदें लगा रखी थीं। जांच कर रहे टीआई तहजीब काजी ने बताया कि सुसाइड नोट पढ़कर ऐसा लग रहा घरवालों ने अपूर्वा  से कुछ ज्यादा ही उम्मीदें लगाई हुई थीं। जिसके चलते वह लगातार डिप्रेशन में जाने लगी। उसके कमरे से ड्रग्स के इंजेक्शन और एनेस्थीसिया मिला है। उसने एनेस्थीसिया का ओवरडोज लेकर अपनी जिंदगी खत्म कर ली।

Latest Videos

सहेली और परिवार से हो रही पूछताछ
पुलिस का कहना है कि अपूर्वा की सहेलियों को बुलाया गया है। जल्द ही उनके बयान लिए जाएंगे। वहीं, अपूर्वा के मोबाइल की जांच होने पर और बातें स्पष्ट हो जाएंगी। परिवार से भी पूछताछ जारी है। क्योंकि उसे अपने आखिरी नोट में माता-पिता, भाई और चाचू से माफी मांगते हुए लिखा- मैं सभी के भरोसे पर खरी नहीं उतर पाई। थक चुकी हूं और यह कदम उठा रही हूं।

अपूर्वा की इमरजेंसी में ड्यूटी थी, लेकिन वह नहीं पहुंची 

सिवनी जिले के लखनादौन की रहने वाली अपूर्वा इंदौर के एमवाय अस्पताल में इंटर्नशिप कर रही थी। वह तीन साल से एमजीएम मेडिकल कॉलेज में पढ़ाई कर रही थीं। साथ ही, इंदौर के एक निजी हॉस्टल में रह रही थी। रविवार रात 8 बजे अपूर्वा की इमरजेंसी में ड्यूटी थी, लेकिन वह नहीं पहुंची। साथियों ने उसे लगातार फोन किए, लेकिन जब कॉल रिसीव नहीं हुआ तो सभी हॉस्टल पहुंचे। वहां देखा तो वो बिस्तर पर बेसुध पड़ी थी। आनन-फानन में उसे अस्पताल ले जाया गया, डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

यह भी पढ़ें-इंदौर में लेडी डॉक्टर ने एनेस्थीसिया लेकर किया सुसाइड, सामने आई पॉकेट डायरी...लिखा-मौत का इमोशनल राज

Share this article
click me!

Latest Videos

आसान है पुरानी कार पर GST का नया नियम, यहां समझें हर एक बात । Nirmala Sitharaman । GST on Cars
'ईश्वर-अल्लाह तेरो नाम...' सुनते ही पटना में बवाल, सिंगर को मांगनी पड़ी माफी । Atal Jayanti Program
Kota में पति की Retirement Party में पत्नी को आया Heart Attack, रुला देगी ये कहानी
CM भजनलाल शर्मा की पत्नी और बेटे करते दिखे दंडवत परिक्रमा, 16 सालों से चल रहा है सिलसिला
AAP vs Congress : कांग्रेस के पास सिर्फ 24 घंटे, आप ने दी नई टेंशन #Shorts