इंदौर में भीषण एक्सीडेंट: खंडवा जा रही बस गहरी खाई जा गिरी, 5 की दर्दनाक मौत, दर्जनों घायल

 इंदौर से खंडवा जा रही बस भैरव घाट पर अचानक दुर्घटनाग्रस्त हो गई। बस घाट से  करीब 50 फिट गहरी खाई में गिरी। बस में सवार थे 50 से ज्यादा लोग,जिनमें से 5 की हुई मौत जबकि 17 लोग हुए घायल। 

इंदौर (indore). मध्यप्रदेश के इंदौर जिले में एक भयानक रोड एक्सीडेंट हुआ है। जिसमें एक बस पटलने से दर्जन से ज्यादा लोग घायल हो गए है। दरअसल सिमरोल थाना क्षेत्र के भैरव घाट पर एक सवारी बस कंट्रोल खोकर खाई में गिर गई। हादसा इतना भयानक था कि बस पूरी तरह पलट गई। बस इंदौर से खंडवा जा रही थी। हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई, जबकि 17 से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं। इसकी जानकारी सिमरोल टीआई आरएस भदौरिया ने की है।

पूरी की पूरी बस पलट गई
घटना की मिली जानकारी के अनुसार बस इंदौर से खंडवा के लिए जा रही थी। बस जैसै ही भैरव घाट के पास पहुंची एक मोड़ पर उसने अपना कंट्रोल खो दिया और खाई में 50 फीट नीचे गिर गई। हादसा इतना खतरनाक था कि पूरी बस ही पलट गई, और उसके पहिए ऊपर की तरफ तो छत नीचे पत्थरों से टकरा गई। इस भयानक हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई,और 17 लोग घायल हो गए। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस और 108 एम्बुलेंस पहुंच गई है। आस-पास के सवार वाहनों के लोग भी मदद को आए। इंदौर से भी 4 एंबुलेंस एक्सी डेंट वाली जगह पर रवाना की गई है। घायलों को हॉस्पिटल भेजा जा रहा है, नजदीकी हॉस्पिटल को घटना की सूचना दे दी गई है और जरूरी इंतजाम करने के लिए कह दिया गया है। साथ ही मृतकों को अस्पताल की मॉर्चरी में रखवाने का इंतजाम किया जा रहा है। मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि बस में करीब 50 से 60 लोग सवार थे।

Latest Videos

हादसे की जानकारी मिलते ही इंदौर कलेक्टर मनीष सिंह भी घटनास्थल के लिए रवाना हो गए हैं। उन्होंने बताया कि एक्सीडेंट खंडवा रोड पर सिमरोल के आगे घाट सेक्शन में हुआ है। बस काफी ऊंचाई से गिरी है। हादसे का कारण और वास्तविक स्थिति वहां पहुंचने के बाद ही पता चल सकेगी।

इसे भी पढ़े- मध्य प्रदेश में दर्दनाक हादसा: एक झटके में कई लोगों की मौत, बीच सड़क बिखर गए शव...चीख-पुकार से गूंजा इलाका

Share this article
click me!

Latest Videos

हिंदुओं पर हमले से लेकर शेख हसीना तक, क्यों भारत के साथ टकराव के मूड में बांग्लादेश?
LIVE 🔴: कैथोलिक बिशप्स कॉन्फ्रेंस ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित क्रिसमस समारोह में पीएम मोदी का भाषण
LIVE🔴: केसी वेणुगोपाल, जयराम रमेश और पवन खेड़ा द्वारा प्रेस वार्ता
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
Pushpa 2 Reel Vs Real: अल्लू अर्जुन से फिर पूछताछ, क्या चाहती है सरकार? । Allu Arjun