इंदौर में भीषण एक्सीडेंट: खंडवा जा रही बस गहरी खाई जा गिरी, 5 की दर्दनाक मौत, दर्जनों घायल

Published : Jun 23, 2022, 08:32 PM IST
इंदौर में भीषण एक्सीडेंट: खंडवा जा रही बस गहरी खाई जा गिरी, 5 की दर्दनाक मौत, दर्जनों घायल

सार

 इंदौर से खंडवा जा रही बस भैरव घाट पर अचानक दुर्घटनाग्रस्त हो गई। बस घाट से  करीब 50 फिट गहरी खाई में गिरी। बस में सवार थे 50 से ज्यादा लोग,जिनमें से 5 की हुई मौत जबकि 17 लोग हुए घायल। 

इंदौर (indore). मध्यप्रदेश के इंदौर जिले में एक भयानक रोड एक्सीडेंट हुआ है। जिसमें एक बस पटलने से दर्जन से ज्यादा लोग घायल हो गए है। दरअसल सिमरोल थाना क्षेत्र के भैरव घाट पर एक सवारी बस कंट्रोल खोकर खाई में गिर गई। हादसा इतना भयानक था कि बस पूरी तरह पलट गई। बस इंदौर से खंडवा जा रही थी। हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई, जबकि 17 से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं। इसकी जानकारी सिमरोल टीआई आरएस भदौरिया ने की है।

पूरी की पूरी बस पलट गई
घटना की मिली जानकारी के अनुसार बस इंदौर से खंडवा के लिए जा रही थी। बस जैसै ही भैरव घाट के पास पहुंची एक मोड़ पर उसने अपना कंट्रोल खो दिया और खाई में 50 फीट नीचे गिर गई। हादसा इतना खतरनाक था कि पूरी बस ही पलट गई, और उसके पहिए ऊपर की तरफ तो छत नीचे पत्थरों से टकरा गई। इस भयानक हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई,और 17 लोग घायल हो गए। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस और 108 एम्बुलेंस पहुंच गई है। आस-पास के सवार वाहनों के लोग भी मदद को आए। इंदौर से भी 4 एंबुलेंस एक्सी डेंट वाली जगह पर रवाना की गई है। घायलों को हॉस्पिटल भेजा जा रहा है, नजदीकी हॉस्पिटल को घटना की सूचना दे दी गई है और जरूरी इंतजाम करने के लिए कह दिया गया है। साथ ही मृतकों को अस्पताल की मॉर्चरी में रखवाने का इंतजाम किया जा रहा है। मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि बस में करीब 50 से 60 लोग सवार थे।

हादसे की जानकारी मिलते ही इंदौर कलेक्टर मनीष सिंह भी घटनास्थल के लिए रवाना हो गए हैं। उन्होंने बताया कि एक्सीडेंट खंडवा रोड पर सिमरोल के आगे घाट सेक्शन में हुआ है। बस काफी ऊंचाई से गिरी है। हादसे का कारण और वास्तविक स्थिति वहां पहुंचने के बाद ही पता चल सकेगी।

इसे भी पढ़े- मध्य प्रदेश में दर्दनाक हादसा: एक झटके में कई लोगों की मौत, बीच सड़क बिखर गए शव...चीख-पुकार से गूंजा इलाका

PREV

मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

राष्ट्रीय युवा दिवस 2026: स्वामी विवेकानंद जयंती पर MP के स्कूलों में योग और सूर्य नमस्कार, मंत्री उदय प्रताप सिंह हुए शामिल
जिस पत्नी को बनाया पुलिस अफसर अब वो तलाक पर अड़ी, महिला ने बताई शर्मिंदगी वाली वजह