इंदौर में महिला कांस्टेबल ने बीच सड़क पर रोक दिया PM मोदी का काफिला, फिर जो किया उसने दिल जीत लिया

भारत के सबसे क्लीन सिटी यानि मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में आयोजित प्रवासी भारतीय सम्मेलन में शिरकत करने 09 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहुंचे। पीएम ने ब्रिलिएंट कन्वेंशन सेंटर में पहुंचे प्रवासी भारतीयों का देश की तरफ से स्वागत किया।

इंदौर (मध्य प्रदेश). प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को इंदौर में आयोजित 17वें प्रवासी भारतीय सम्मेलन में शामिल हुए। पीएम ने सुबह 11 बजे  ब्रिलिएंट कन्वेंशन सेंटर में पहुंचकर भारतीय दिवस सम्मेलन का शुभारंभ किया। इससे पहले जब पीएम का काफिला इंदौर के गांधी नगर चौराहे पर पहुंचा तो उसी वक्त रास्ते में अचानक एक एंबुलेंस आ गई। इसे देखते हुए मौके पर तैनात एक महिला पुलिस कर्मी ने अपनी सूझबूझ दिखाते हुए प्रधानमंत्री के काफिले से पहले उस एंबुलेंस को निकाला।

जब पीएम के काफिले के सामने आ गई एंबुलेंस
दरअसल, इंदौर के जिस रोड से पीएम मोदी का काफिला गुजरने वाला था, वहां पर सैंकड़ों की संख्या में पुलिसकर्मी तैनात थे। प्रधानमंत्री के आने से करीब एक घंटे पहले वहां का सभी यातायात रोक दिया गया था। किसी को भी वहां से आने-जाने की अनुमति नहीं थी। लेकिन जैसे ही पीएम मोदी का काफिला गांधीनगर चौराहे पर आया तभी धार रोड से हार्न देते हुए एक एंबुलेंस आ गई। ऐसे में सभी पुलिसवाले हैरान थे कि आखिर अब क्या किया जाए। 

Latest Videos

महिला सूबेदार लक्ष्मी ने दिखाई अपनी सूझबूझ
पीएम के काफिले के वक्त आई एंबुलेंस को निकालने के लिए इंदौर की सड़कों पर तैनात सूबेदार लक्ष्मी आगे आईं। लेडी कांस्टेबल सबसे पहले एंबुलेंस के पास पहुंची और उसमें जाकर चेक किया कि आखिर मरीज की हालत कैसी है। लेकिन स्थिति की गंभीरता देखते हुए महिला कांस्टेबल ने अपनी सूझबूझ का परिचय दिया। उन्होंने तत्काल सड़क से एंबुलेंस को निकालकर अस्पताल पहुंचाया। फिर कुछ देर तक पीएम का काफिला वहीं रुका रहा। इसके बाद प्रधानमंत्री का काफिला एयरपोर्ट से कार्यक्रम स्थल ब्रिलिएंट कन्वेंशन सेंटर के लिए निकला।

मोदी-मोदी के नारों से गूंज उठा ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर
बता दें कि जैसे ही पीएम नरेंद्र मोदी करीब 11.20 बजे इंदौर के ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर के ग्रैंड हॉल में पहुंचे, तो पूरा हॉल मोदी-मोदी के नारों से गूंज उठा। पीएम का लोगों ने  मोदी मोदी के नारे लगाकर स्वागत किया। इस दौरान मंच पर विदेश मंत्री एस जयशंकर, मध्य प्रदेश के राज्यपाल मंगू भाई पटेल, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, विदेश राज्यमंत्री मीनाक्षी लेखी समेत अन्य मेहमान मौजूद थे।

इसे भी पढ़ें...

PM मोदी को भी भाया इंदौरी पोहा, बोले-जिसने ये नमकीन-पोहा खाया, मुड़कर कहीं और नहीं देखा

Share this article
click me!

Latest Videos

तो क्या खत्म हुआ एकनाथ शिंदे का युग? फडणवीस सरकार में कैसे घटा पूर्व CM का कद? । Eknath Shinde
ठिकाने आई Bangladesh की अक्ल! यूनुस सरकार ने India के सामने फैलाए हाथ । Narendra Modi
Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
बांग्लादेश ने भारत पर लगाया सबसे गंभीर आरोप, मोहम्मद यूनुस सरकार ने पार की सभी हदें । Bangladesh