एक्ट्रेस वैशाली ठक्कर सुसाइड मामले में MP के गृहमंत्री की एंट्री:इस कपल के खिलाफ केस दर्ज कराने के दिए निर्देश

मध्यप्रदेश के इंदौर जिले में टीवी जगत की फेमस एक्ट्रेस वैशाली ठक्कर सुसाइड मामले में नोट में लिखे व्यक्ति के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का केस दर्ज किया है। इसकी जानकारी प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने दी है। सोमवार 17 अक्टूंबर के दिन केस दर्ज हुआ है।

इंदौर. मध्यप्रदेश के इंदौर में रहने वाली प्रसिद्ध टीवी अभेनेत्री वैशाली ठक्कर द्वारा सुसाइड करने वाले के मामले एक नया अपडेट सामने आया है। जहां मृतका के द्वारा लिखे नोट में लिखे नामजद लोगों के खिलाफ पुलिस ने केस दर्ज किया है। इसकी जानकारी प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने दी है। वहीं एफआईआई का पता चलते ही आरोपी वहां से फरार है।

गृहमंत्री ने दी ये जानकारी
इंदौर के सांईबाग कॉलोनी में अपने घर में सुसाइड मामले में मध्यप्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने सोमवार के दिन जानकारी देते हुए बताया कि मृतका के पड़ोसी राहुल नवलानी और उनकी पत्नी दिशा के खिलाफ आईपीसी की धारा 306 ( सुसाइड के लिए उकसाना) के  तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। इसके साथ ही आगे की जांच की जा रही है। 

Latest Videos

फरार हुए आरोपी
वहीं मामले की जांच कर रहे सहायक पुलिस आयुक्त मोती- उर-रहमान ने बताया कि हमें मृतका के पास से 5 पन्नों का एक सुसाइड नोट मिला। जिसमें एक्ट्रेस वैशाली ने राहुल को परेशान करने के बारे में लिखा था। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि अभिनेता के परिवार के सदस्यों ने आरोप लगाया कि जब से आरोपी को उनकी बेटी की शादी के बारे में पता चला था वह लगातार उसको परेशान कर रहा था। इससे परेशान होकर वैशाली ठक्कर ने सुसाइड कर लिया। शिकायत की जानकारी जैसे ही आरोपी को पता चली वह अपने इंदौर स्थित घर में नहीं मिला वह अपने घर में ताला लगाकर फरार हो गया है। पुलिस ने बताया कि आरोपियों के ऊपर आत्महत्या के लिए उकसाने का केस दर्ज किया गया है।

दोनो परिवार बिजनेसमैन परिवार, उज्जैन की रहने वाली थी एक्ट्रेस
मामले की जांच कर रही राज्यपुलिस ने बताया कि एक्ट्रेस वैशाली और आरोपी नवलानी के पिता बिजनेसमैन पार्टनर है, और काफी समय से एक दूसरे  को लंबे समय से जानते थे, पर जब से उनके परिवार को ठक्कर की शादी की बात की जानकारी की हुई तो उसे मेंटली हैरेस करने लगे। जिससे परेशान होकर उसने सुसाइड कर लिया। अभिनेत्री मूल रूप से उज्जैन जिले के महिदपुर शहर की रहने वाली है। वह पिछले तीन साल से इंदौर में रह रही थी।

मृतक एक्ट्रेस वैशाली ठक्कर ने अपने करियर की शुरूआत टीवी सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है। इसके बाद वह ससुराल सिमर का में एक्टिंग करके स्टार बन गई। इसके अलावा उसने एक दर्जन से अधिक से सीरियलों में काम किया।

यह भी पढ़े- किसान सम्मेलन में बोले PM मोदी-'वन नेशन-वन फर्टिलाइजर' से हर भ्रम से मुक्ति, देश में अब एक ही ब्रांड-'भारत'

Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE 🔴: कैथोलिक बिशप्स कॉन्फ्रेंस ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित क्रिसमस समारोह में पीएम मोदी का भाषण
Delhi Election से पहले BJP ने जारी की Arvind Kejriwal के खिलाफ चार्जशीट
LIVE 🔴: बाबा साहेब का अपमान नहीं होगा सहन , गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ बर्खास्तगी की उठी मांग'
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
अब क्या करेगा भारत... बांग्लादेश सरकार ने कहा- शेख हसीना को भेजिए वापस, बताई ये वजह