
जबलपुर, मध्य प्रदेश के जबलपुर से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। जहां ससुरालवालों ने 8 महीने की गर्भवती बहू की संदिग्ध हालत में मौत के बाद उसके साथ अमानवीय व्यवहार किया। श्मशान में स्वीपर से उसके पेट को चिरवाकर नवजात बाहर निकलवाया। स्वीपर ने ब्लेड से शव का पेट फाड़ा। इसके बाद महिला का अंतिम संस्कार किया। वहीं बच्चे को भी अलग दफनाया गया।
क्रूरता ऐसी की कलेजा कांप जाए
दरअसल, यह मामला जबलपुर के पनागर थाने इलाके का है। जहां 25 साल की महिला राधा की 17 सितंबर को संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई थी। मृतका 8 माह की गर्भवती थी। राधा के मायके वालों ने ससुरालवालों पर बेटी को प्रताड़ित करने के आरोप लागाए थे। लेकिन अब इस घटना से संबंधित जो वीडियो सामने आया है वह बेहद क्रूरता है। जिसे लेकर बुधवार को मृतका की मां थाने पहुंची और मामला दर्ज करवाकर जांच शुरू करवाई।
ससुरालवालों ने जिंदगी नरक बनाकर रख दी थी
जबलपुर एसपी दफ्तर पहुंची मृतका की मां गौरा बाई ने शिकायत दर्ज कराते हुए कहा-उनकी बेटी राधा की शादी पिछले साल 24 अप्रैल 2021 में पनागर में गोपी पटेल से हुई थी। लेकिन शादी के कुछ दिन बाद से ही ससुरालवाले उसे दहेज के लिए प्रताड़ित करने लगे। इतना ही नहीं उसके साथ पति मारपीट तक करने लगा। वह उससे दहेज में बाइक की मांग कर रहे थे। उसने ये बात मुझे कई बार फोन पर बताई। लेकिन मैंने कहा बच्चा हो जाने के बाद सब ठीक हो जाएगा।
ब्लेड से बच्चादानी को काटकर शिशु निकाला
मृतका की मां ने बताया कि इसी बीच 17 सितंबर को उसकी बेटी राधा कि संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई। ससुराल वालों की सूचना पर हम भी श्मशान घाट पहुंचे। जहां ससुरालवालों ने बेटी के पेट से बच्चा निकलने के लिए एक स्पीपर को बुलाया। जिसके बाद स्वीपर ने ब्लेड से पेटऔर बच्चादानी को काटकर शिशु को निकाला। लेकिन वह भी मृत था। वहीं मामले की जांच कर रहे पनागर थाना प्रभारी आरके सोनी का कहना है कि ससुराल वालों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस दोनों पक्षों से पूछताछ कर रही है।
मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।