भरे मंच से CM शिवराज ने पूछा बताओ-कौन-कौन बनना चाहता है मुख्यमंत्री, तो इन दो मंत्रियों ने उठा दिए हाथ

जब शिवराज सिंह चौहान ने सीएम राइज स्कूलों की भूमिपूजन के कार्यक्रम में पहुंचे तो अलग ही अंदाज में दिखए। उन्होंने बच्चों से एक मोटिवेशनल टीचर की तरह बात की। ना की एक राजनेता बनकर। तभी उन्होंने सवाल किया कि आप में से कौन-कौन मुख्यमंत्री बनना चाहता है। यह सुनते ही मंच पर बैठे दो मंत्रियों ने अपने हाथ उठा दिए। 

Arvind Raghuwanshi | Published : Oct 31, 2022 11:37 AM IST


भोपाल. मध्य प्रदेश की राजनीति को लेकर समय-समय अक्सर चर्चा होती रही है कि शिवराज सिंह चौहान के बाद बीजपी की तरफ से कौन अगला सीएम होगा। इसी बीच बीती दिनों जब शिवराज सिंह चौहान ने सीएम राइज स्कूलों की भूमिपूजन के कार्यक्रम में बच्चों से सवाल किया कि आप में से कौन-कौन मुख्यमंत्री बनना चाहता है। यह सुनते ही सैंकड़ों बच्चों ने अपने हाथ उठा दिए। इसी दौरान मंच पर बैठे राज्य सरकार के स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार और जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट ने भी खुद को रोक नहीं पाए और अपने हाथ उठा दिए। जिसके बाद सियासी गलियारों में इसको लेकर तरह-तरह की चर्चा होने लगी हैं।

बच्चों के साथ मुख्यमंत्री दोस्ताना अंदाज में आए नजर
दरअसल, सीएम शिवराज सिंह चौहान दो दिन पहले इंदौर के अहिल्याश्रम स्कूल में आयोजित कार्यक्रम में पहुंचे थे। जहां मुख्यमंत्री ने इंदौर के 5 सहित प्रदेश के 69 सीएम राइज स्कूलों के नए भवनों का वर्चुअल भूमि पूजन किया था। इस दौरान वह एक अलग रूप में नजर आए और अपने खास अंदाज में उन्होंने बच्चों से संवाद भी किया। सीएम ने पढ़ाई से लेकर बच्चों के खेलने-कूदने की बात की। तभी सीएम ने बच्चों से पूछा था कि आप में से कौन-कौन मुख्यमंत्री बनना चाहता है?।

Latest Videos

छात्रों के लिए सीएम शिवराज मोटिवेशनल टीचर बने
 शिवराज सिंह चौहान ने बच्चों से एक मुख्यमंत्री की तरह नहीं,  बल्कि एक मोटिवेशनल टीचर की तरह बात की। मुख्यमंत्री ने पूछा साइंटिस्ट कौन-कौन बनना चाहता है, तो फिर कुछ बच्चों ने हाथ उठाए, लॉ कॉलेज में कौन पढ़ना चाहता है तो कई हाथ उठे। कई से सीए ने पूछा कौन डॉक्टर और इंजीनियर बनना चाहता है तो कई हाथ उठे। इसी दौरान सीएम ने बच्चों को अपने छात्र जीवन की बातें भी बताईं। उन्होंने बताया कि वह कहां से पढ़े हैं और छोटे से गांव में पढ़ने में उनको कौन-कौन सी परेशानियों का सामना करना पड़ा है। 

सीएम के सवाल जब मंच पर बैठे नेताओं ने जमकर हंसा
सबसे दिलचस्प बात उस वक्त हुई जब सीएम चौहान ने बच्चों से मजाकिया अंदाज में पूछ लिया कि आप लोगों में से कौन-कौन मुख्यमंत्री बनना चाहता है। वो अपना हाथ उठाए, यह देख मंच पर बैठे  शिक्षा मंदिर इंदरसिंह परमार ने भी अपने दोनों हाथ उठा दिए। इसके बाद तुलसी सिलावट भी खुद को रोक नहीं पाए और उन्होंने भी हाथ उठा दिया। यह देख मंच पर बैठे सांसद शंकर लालवानी, महापौर पुष्यमित्र भार्गव सहित तमाम नेता अपनी हंसी नहीं रोक सके और ठहाके मारने लगे।

Share this article
click me!

Latest Videos

इस्तीफा देने के बाद कहां रहेंगे केजरीवाल, नहीं है घऱ #Shorts
'क्या बेटा इतना बड़ा हो गया जो मां को आंख दिखाए' मोहन भागवत से Arvind Kejriwal ने पूछे 5 सॉलिड सवाल
Pitru Paksha 2024: पितृपक्ष में क्यों कराया जाता है कौवे को भोजन, क्या है महत्व
मुजफ्फरनगर में क्यों भिड़ गए योगी के 2 मंत्री, जमकर हुई तू-तू, मैं-मैं । Anil Kumar । Kapil Dev
Pitru Paksha 2024: बिना पैसा खर्च किए कैसे करें पितरों को खुश ?