MP की वॉटर गर्ल से मिलिए, नदी में तैरकर करती योग, पानी में सिखाती ऐसा योगा...देखने वाले भी हैरत में पड़ जाते

21 मार्च को पूरी दुनिया में योगा डे (international yoga day) मनाया जाएगा। गंगा चक्रवर्ती इस समय जिला कलेक्टर कार्यालय में फूड इंस्पेक्टर की पोस्ट पर कार्यरत हैं। गंगा चक्रवर्ती हर रोज नर्मदा नदी के किनारे और नर्मदा नदी की लहरों के बीच योग करती हैं।

Pawan Tiwari | Published : Jun 20, 2022 8:44 AM IST

जबलपुर. 21 मार्च को पूरी दुनिया में योगा डे (international yoga day) मनाया जाएगा। योग हमारी संस्कृति और जड़ों से जुड़ा हुआ है। स्वस्थ और खुशहाल बनने के लिए योग काफी असरदार होता है। योग के कारण कई तरह की बीमारियों से मुक्ति मिल जाती है। योग डे (yoga Day 2022)  के मौके पर हम आपको एक ऐसी लड़की के बारे में बता रहे हैं जो पानी में योग करती है। यह लड़की मध्यप्रदेश के जबलपुर जिले की रहने वाली है। इस लड़की को योग गुरू वॉटर गर्ल के नाम से जाना जाता है। इसने अपनी एक अलग ही पहचान बनाई है। इस लड़की का नाम है गंगा चक्रवर्ती (ganga chakraborty)। 

लहरों में भी कर लेती हैं योग
गंगा चक्रवर्ती हर रोज नर्मदा नदी के किनारे और नर्मदा नदी की लहरों के बीच योग करती हैं। इनके बारे में बताया जाता है कि ये अपनी योग के जरिए आसानी से तैर सकती हैं। गंगा मुख्य रूप से दमोह जिले की रहने वाली हैं। वो पानी में अलग-अलग तरह के आसन भी कर लेती हैं।  

Latest Videos

फूड इंस्पेक्टर हैं गंगा
गंगा चक्रवर्ती इस समय जिला कलेक्टर कार्यालय में फूड इंस्पेक्टर की पोस्ट पर कार्यरत हैं। अपने योग के सहारे वो नर्मदा स्वच्छता का भी संदेश देती हैं। वो जब 12 साल की थी तब उनकी मां का निधन हो गया था। उसके बाद वो अपने पिता के साथ नर्मदा दर्शन करने जाती थीं इसी के बाद उन्होंने योग शुरू किया और अब वो नदी में भी योग कर लेती हैं। 

कोरोना काल में योग सिखाती थी
कोरोना काल के दौरान गंगा चक्रवर्ती ने लोगों को ऑनलाइन योग की क्लास देती थीं। वो हर रोज योग करती हैं। उनके अनुसार, योग ही एक ऐसी चीज है जो लोगों को कई तरह की बीमारियों से बचा सकती है। गंगा बीते 8 सालों से हर रोज नर्मदा नदी के किनारे जाकर योग करती हैं। इस दौरान वह सूर्य नमस्कार के साथ-साथ कई तरह के योग करते हैं। इसके साथ-साथ लोगों को योग करने के लिए भी मोटिवेट करती हैं। 

Share this article
click me!

Latest Videos

Rahul Gandhi LIVE: राहुल गांधी ने जम्मू, जम्मू-कश्मीर में जनता को संबोधित किया
दिल्ली में काम करने वालों को CM Atishi का बड़ा गिफ्ट, अब नहीं रहेगी कोई टेंशन । Delhi Salary
छतरपुर में क्लास में घुसा नॉटी मंकी, मचाता रहा उत्पात #Shorts
बदलापुर एनकाउंटर पर HC के 10 सवाल, फंस गई महाराष्ट्र पुलिस! । Badlapur Encounter
'लगता है कलयुग आ गया' आखिर क्यों हाईकोर्ट को कहनी पड़ गई ये बात । Allahabad Highcourt