
जबलपुर. मध्य प्रदेश के जबलपुर में एक प्राइवेट अस्पताल न्यू लाइफ मल्टीस्पेशलिटी में सोमवार दोपहर लगी भीषण आग से 8 लोग जिंदा जल गए। जिन 8 लोगों की मौत हुई है उसमें हॉस्पिटल के स्टॉफ और मरीज भी शामिल हैं। किसी मरीज को अस्ताल से छु्ट्टी देने की तैयारी हो रही थी तो किसी के परिजन उनसे मिलने आए थे। लेकिन हादसे के बाद सब खत्म हो गया। हादसे में मारे गए परिवार में मातम पसरा हुआ है।
बहन ने चीखते हुए कहा- मेरा भाई लौटा दो
हॉस्पिटल में लगी आग में 30 साल के वीर सिंह की मौत हो गई। वीर सिंह आधारताल के रहने वाले थे और हॉस्टिपल के जॉब करते थे। उनके मौत की खबर सुन उनकी बहन का बुरा हाल है। चीखते हुए बहन ने कहा- सर...मेरा भाई मुझे लौटा दो मैं उसका इलाज करवाकर उसे ठीक कर दूंगी। उसकी चार महीने की बेटी है। मां घर में अपने बेटे का इंतजार कर रही है। इस चीख को हॉस्पिटल के बाहर जिसने भी सुना उसके आंसू आ गए।
रक्षा बंधन से पहले भाई की मौत
11 अगस्त को रक्षाबंधन का त्यौहार है। लेकिन रक्षाबंधन के ठीक 10 दिन पहले भाई की मौत की खबर सुनकर बहन बेहोश हो गई है। हालांकि वहां मौजूद लोगों ने उसे संभाला। बेटे की मौत की खबर सुनकर परिवार में मातम पसरा हुआ था।
दुर्गेश की होने वाली थी छुट्टी
वहीं, हॉस्पिटल में भर्ती दुर्गेश सिंह की छुट्टी सोमवार को होनी थी। उनके पेपर बन गए थे। लेकिन इशी बीच हादसा हो गया जिस कारण से उनकी मौत हो गई। दुर्गेश पाटन रोड माढ़ोताल के रहने वाले थे।
चार महीने पहले खत्म हो गया था फायर सेफ्टी एनओसी
हॉस्पिटल को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। हॉस्पिटल का फायर सेफ्टी एनओसी 4 महीने पहले ही खत्म हो गया था। नगर निगम द्वारा जारी किया गया अस्थाई एनओसी मार्च 2022 में खत्म हो गया है। कहा गया था कि इससे पहले हॉस्पिटल प्रबंधन को फायर सेफ्टी सिस्टम लगाकर स्थाई लाइसेंस लेना था लेकिन ऐसा नहीं किया गया।
इसे भी पढ़ें- विकराल थी जबलपुर अस्पताल में लगी आग: कुछ ने खिड़कियों कूदकर बचाई जान तो कुछ वहीं जल गए, 3 मंजिला बिल्डिंग खाक
मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।