जबलपुर हॉस्पिटल में जिंदा जल गए 8 लोगः 'सर, मेरा भाई मुझे लौटा दो' एक बहन की दर्दनाक चीख सुन रो पड़ा हर कोई

किसी मरीज को अस्ताल से छु्ट्टी देने की तैयारी हो रही थी तो किसी के परिजन उनसे मिलने आए थे। न्यू लाइफ मल्टीस्पेशलिटी में सोमवार दोपहर लगी भीषण आग से 8 लोग जिंदा जल गए। सीएम शिवराज सिंह चौहान ने मुआवजे का ऐलान किया है।

Pawan Tiwari | Published : Aug 2, 2022 6:13 AM IST

जबलपुर. मध्य प्रदेश के जबलपुर में एक प्राइवेट अस्पताल  न्यू लाइफ मल्टीस्पेशलिटी में सोमवार दोपहर लगी भीषण आग से 8 लोग जिंदा जल गए। जिन 8 लोगों की मौत हुई है उसमें हॉस्पिटल के स्टॉफ और मरीज भी शामिल हैं। किसी मरीज को अस्ताल से छु्ट्टी देने की तैयारी हो रही थी तो किसी के परिजन उनसे मिलने आए थे। लेकिन हादसे के बाद सब खत्म हो गया। हादसे में मारे गए परिवार में मातम पसरा हुआ है। 

बहन ने चीखते हुए कहा- मेरा भाई लौटा दो
हॉस्पिटल में लगी आग में 30 साल के वीर सिंह की मौत हो गई। वीर सिंह आधारताल के रहने वाले थे और हॉस्टिपल के जॉब करते थे। उनके मौत की खबर सुन उनकी बहन का बुरा हाल है। चीखते हुए बहन ने कहा- सर...मेरा भाई मुझे लौटा दो मैं उसका इलाज करवाकर उसे ठीक कर दूंगी। उसकी चार महीने की बेटी है। मां घर में अपने बेटे का इंतजार कर रही है। इस चीख को हॉस्पिटल के बाहर जिसने भी सुना उसके आंसू आ गए। 

Latest Videos

रक्षा बंधन से पहले भाई की मौत
11 अगस्त को रक्षाबंधन का त्यौहार है। लेकिन रक्षाबंधन के ठीक 10 दिन पहले भाई की मौत की खबर सुनकर बहन बेहोश हो गई है। हालांकि वहां मौजूद लोगों ने उसे संभाला। बेटे की मौत की खबर सुनकर परिवार में मातम पसरा हुआ था। 

दुर्गेश की होने वाली थी छुट्टी
वहीं, हॉस्पिटल में भर्ती दुर्गेश सिंह की छुट्टी सोमवार को होनी थी। उनके पेपर बन गए थे। लेकिन इशी बीच हादसा हो गया जिस कारण से उनकी मौत हो गई। दुर्गेश पाटन रोड माढ़ोताल के रहने वाले थे। 

चार महीने पहले खत्म हो गया था फायर सेफ्टी एनओसी
हॉस्पिटल को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। हॉस्पिटल का फायर सेफ्टी एनओसी 4 महीने पहले ही खत्म हो गया था। नगर निगम द्वारा जारी किया गया अस्थाई एनओसी मार्च 2022 में खत्म हो गया है। कहा गया था कि इससे पहले हॉस्पिटल प्रबंधन को फायर सेफ्टी सिस्टम लगाकर स्थाई लाइसेंस लेना था लेकिन ऐसा नहीं किया गया।

इसे भी पढ़ें- विकराल थी जबलपुर अस्पताल में लगी आग: कुछ ने खिड़कियों कूदकर बचाई जान तो कुछ वहीं जल गए, 3 मंजिला बिल्डिंग खाक

Share this article
click me!

Latest Videos

Pitru Paksha 2024: बिना पैसा खर्च किए कैसे करें पितरों को खुश ?
Odisha Case: Rahul Gandhi ने Army अधिकारी की मंगेतर से थाने में बर्बरता पर साधा निशाना
झारखंड में सिर्फ भाजपा ही कर सकती है ये काम #shorts
पितरों को करना है प्रसन्न, घर में ही कर सकते हैं ये 10 उपाय । Pitra Paksh
PM Modi ने बाइडेन को गिफ्ट की चांदी की ट्रेन, फर्स्ट लेडी को दी पश्मीना शॉल, जानें क्या है खास