भीषण गर्मी से हाहाकार:ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बताया लू से बचने का रामबाण उपाय, खुद कार में कभी नहीं चलाते AC

गर्मी किे दिनों में चिलचिलाती धूप, उमस और गर्म हवाएं चलती हैं, जिनके चलते अक्सर लोग लू के शिकार हो जाते हैं। लेकिन एक प्याज से वह  खुद को लू से बचा सकते हैं। खुद  केंद्रीय नागरिक उड्डयन एवं विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया भी यह तरीका अपनाते हैं।

Asianet News Hindi | Published : May 21, 2022 4:56 AM IST

भोपाल, भीषण गर्मी ऐसा सितम बरपा रही है कि हर तरफ हाहाकार मचा हुआ है। कई राज्यों में तापमान 50 डिग्री के करीब पहुंच चुका है। चिलचिलाती धूप, उमस और गर्म हवाओं के चलते लोग बीमार पड़ने लगे हैं। खासकर इन दिनों लू सबसे ज्यादा मुसीबत खड़ी कर रही है। हालांकि इन सबसे बचने के कई देसी नुस्खें यानी उपाय भी हैं। जिन्हें आम आदमी तो क्या कुद केंद्रीय नागरिक उड्डयन एवं विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया भी अपनाते हैं। उन्होंने तीखी धूप में एक कारगर उपाय भी बताया है। आइए जानते हैं क्या है वह देसी तरीका...

जानिए क्यों जेब में प्याज रखकर निकलते हैं सिंधिया 
सिंधिया ने कहा कि मेरी विचार धारा मेरी प्राचीन है। मैं प्राचीन बातों पर विश्वास करता हूं। उन्होंने गर्मी के दिनों में लू से बचने के लिए उपाय भी बताया। सिंधिया ने कहा- पहले कहा जाता था कि जब धूप में निकलों तो गमछा या प्याज जेब में रखकर निकलो। मैं तो आज भी अपनी जेब में प्याज रखकर निकलता हूं। इतना ही नहीं इस दौरान उन्होंने मंच पर अपनी जेब से प्याज निकाल भी दिखाई। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

Latest Videos

सिंधिया ने बताया क्यों मेरी गाड़ी में नहीं चलता है एसी
सिंधिया ने आगे कहा-अक्सर आपने देखा होगा कि नेता जब गर्मियों के दिनों में भ्रमण करते हैं तो उनकी गाड़ी का शीशा ऊपर होता है और अंदर एसी चल रहा होता है। लेकिन मेरी कार में कभी भी एसी नहीं चलता है। चाहे फिर क्यों कितनी ही भीषण गर्मी ही क्यों ना हो। 20 साल से मैंने जब से जनसेवा का पथ अपनाया है और मैं जब भी भ्रमण करता हूं, मेरी गाड़ी में कभी AC नहीं चलता।  उसका कारण यह है कि इस तपती हुई धूप में जो आभास होगा, उसी के आधार पर जनसेवा के पथ पर नए विकास और प्रगति की योजना बन पाएगी। जब पसीना टपकता है, तब कार्य करने में अधिक मजा आता है।

यह भी पढ़ें-ज्योतिरादित्य सिंधिया ने क्यों कहा-अब मैं युवा नहीं..., आखिर क्या हैं इसके सियासी मायने

Share this article
click me!

Latest Videos

कौन सी चीज को देखते ही PM Modi ने खरीद डाली। PM Vishwakarma
कोलकाता केसः डॉक्टरों के आंदोलन पर ये क्या बोल गए ममता बनर्जी के मंत्री
Odisha Case: Rahul Gandhi ने Army अधिकारी की मंगेतर से थाने में बर्बरता पर साधा निशाना
पितरों को करना है प्रसन्न, घर में ही कर सकते हैं ये 10 उपाय । Pitra Paksh
घूंघट में महिला सरपंच ने अंग्रेजी में दिया जोरदार भाषण, IAS Tina Dabi ने बजाई तालियां