शॉकिंग: कमलनाथ के जन्मदिन पर मास्क तो छोड़िए...नेता एक-दूसरे से लिपट तक गए

कोरोना संक्रमण ने सारी दुनिया को सतर्क कर रखा है। इससे बचने के लिए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने और मास्क लगाने को कहा जा रहा है। सरकार ने कोरोना गाइडलाइन बनाई हुई है। लेकिन लगता है कि इन नियमों का पालन करना सिर्फ आम लोगों का फर्ज है, नेताओं को किसी कानून की नहीं पड़ी। कोरोना को लेकर वे कितनी भी लापरवाही करें, प्रशासन कुछ नहीं करेगा। कमलनाथ के जन्मदिन पर मप्र के कांग्रेस दफ्तर में काटे गए केक के दौरान की यह तस्वीर तो यही बताती है।

Asianet News Hindi | Published : Nov 19, 2020 4:31 AM IST / Updated: Nov 19 2020, 10:02 AM IST

भोपाल, मध्य प्रदेश. बुधवार को मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ का जन्मदिन था। इस मौके पर प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में केक काटा गया। यह तो ठीक...लेकिन इस दौरान भीड़ बनकर इकट्ठे हुए नेताओं ने कोरोना गाइडलाइन की धज्जियां उड़ाकर रख दीं। नेताओं ने मास्क तक नहीं पहना था। यही नहीं, सोशल डिस्टेंसिंग तो दूर एक-दूसरे से गले लिपटते तक देखे गए। इस तस्वीर ने ने कांग्रेस की फजीहत करा दी है। कार्यक्रम में पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा, पीसी शर्मा, कांग्रेस उपाध्यक्ष प्रभाष चंद्रशेखर और रवि सक्सेना जैसे बड़े नेताओं ने खुद मास्क नहीं पहना था। सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं किया, ऐसे में वो कार्यकर्ताओं को कैसे नसीहत देते। नेताओं ने एक-दूसरे का हाथ पकड़कर केक काटा। फिर एक-दूसरे को खिलाया। हालांकि इस कार्यक्रम में कमलनाथ स्वयं मौजूद नहीं थे। वे दिल्ली में हैं।

भोपाल में रोज मिल रहे 150 से ऊपर नये मरीज

Latest Videos

इस तस्वीर ने प्रशासन की कार्रवाइयों पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं। आम लोगों पर मास्क नहीं लगाने पर जुर्माना ठोंका जा रहा है। सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करने पर उनके खिलाफ एक्शन लिया जा रहा है, लेकिन इस मामले में सबने चुप्पी साध ली। बता दें कि भोपाल में हर दिन 150-200 कोरोना के नये केस सामने आ रहे हैं। यही नहीं, कमलनाथ के बेटे सांसद नकुल नाथ और महिला आयोग की अध्यक्ष शोभा ओझा भी कोरोना पॉजिटिव निकली हैं।

बता दें कि ऐसे कार्यक्रम में 50 लोगों की अनुमति है। लेकिन यहां 150 से ज्यादा लोग पहुंच गए। हालांकि सज्जन सिंह वर्मा ने कहा कि उन्होंने कोरोना गाइड लाइन का पालन किया। इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने आतिशबाजी की और हनुमान चालीसा पाठ और सुंदरकांड भी किया।

किसने क्या कहा
इस मौके पर पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने कमलनाथ की तारीफ में कहा कि उन्होंने मुख्यमंत्री रहते हुए प्रदेश और कांग्रेस के लिए बहुत कुछ किया। वर्मा ने उम्मीद जताई कि कमलनाथ के नेतृत्व में एक बार फिर मप्र में कांग्रेस की सरकार बनेगी।

उधर, कांग्रेस कार्यालय में सुंदरकांड के आयोजन पर गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने चुटकी ली। उन्होंने कहा कि सुंदरकांड का आयोजन कांग्रेस का सॉफ्ट हिंदुत्व नहीं, सिर्फ स्टंट है। यह सब चुनाव के वक्त ही होता है। उन्होंने सवाल उठाया कि राहुल गांधी कभी दिवाली, भाईदूज मनाते क्यों नहीं दिखते? 

Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE: पवन खेड़ा ने महाराष्ट्र सरकार पर 10,000 करोड़ रुपये के घोटाले का आरोप लगाया
राहुल गांधी को मिले 2 प्यारे बच्चे, वायरल हुआ बातचीत का वीडियो । Rahul Gandhi Video
करवाचौथ पर भद्रा का सायाः जानें पूजा का शुभ मुहूर्त और चंद्र पूजन का समय । Karwa Chauth 2024
CM बनते ही नायब सिंह सैनी ने दे डाला अल्टीमेटम #Shorts
सिसोदिया का किया जिक्र और 3 शर्तें, जानें सत्येंद्र जैन को जमानत देते समय कोर्ट ने क्या कहा