
इंदौर, सोशल मीडिया पर कमलानाथ सरकार के स्वास्थ्य मंत्री तुलसी सिलावट का एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें वह पुशअप्स करते दिखे रहे हैं। जिसको लेकर लोग कई तरह के कमेंट्स भी कर रहे हैं। हालांकि मंत्री जी का उद्देशय नेक था। इसलिए वह सुबह-सुबह पुशअप्स करने लगे।
डेंगू बीमारी से बचने उपाय बता रहे थे मंत्री जी
दरअसल, मंत्री जी सोमवार सुबह करीब 6 बजे शहर के मेघदूत गार्डन में डेंगू सहित अन्य बीमारियों के प्रति जागरूकता लाने के उद्देश्य से पहुंचे थे। उनके साथ में हेल्थ विभाग के अफसरों की टीम और समर्थक भी पार्क में पहुंचे थे। जहां मंत्री जी ने पुशअप्स करके और उनकी टीम ने लोगों को डेंगू बीमारी से बचने और उससे निपटने के तरीके बताए। इसके साथ ही उन्होंने अपने पुराने दिनों को याद करते हुए बताया कि जब वे कुश्ती लड़ते थे, तब इसी तरह की कसरत करते थे।
लोगों को बताने लगे सरकार के फायदे
डेंगू बीमारी से बचाव के उपाय बताने के बाद सिलावट अपनी कमलनाथ सरकार के लोगों को फायदे गिनाने लगे। उन्होंने कहा-हमारी सरकार को अभी सिर्फ 10 महीने ही हुए हैं। जिस तरह से इंदौर सफाई के मामले में नंबर 1 है, ठीक उसी प्रकार हमको मिलकर डेंगू और स्वाइन फ्लू को भी शहर से दूर रखना है।
मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।