डेंगू की आई शामत, जब सुबह-सुबह पुशअप्स करने लगे कमलनाथ सरकार के स्वास्थ्य मंत्री

कमलानाथ सरकार के स्वास्थ्य मंत्री तुलसी सिलावट सोमवार सुबह करीब 6 बजे इंदौर शहर के मेघदूत गार्डन में अपनी हेल्थ विभाग के अफसरों की टीम के साथ पहुंचे थे। जहां उन्होंने पुशअप्स लगाकर लोगों को  डेंगू सहित अन्य बीमारियों से बचने के उपाय बताए।

इंदौर, सोशल मीडिया पर कमलानाथ सरकार के स्वास्थ्य मंत्री तुलसी सिलावट का एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें वह पुशअप्स करते दिखे रहे हैं। जिसको लेकर लोग कई तरह के कमेंट्स भी कर रहे हैं। हालांकि मंत्री जी का उद्देशय नेक था। इसलिए वह सुबह-सुबह पुशअप्स करने लगे।

डेंगू बीमारी से बचने उपाय बता रहे थे मंत्री जी 
दरअसल, मंत्री जी सोमवार सुबह करीब 6 बजे शहर के मेघदूत गार्डन में डेंगू सहित अन्य बीमारियों के प्रति जागरूकता लाने के उद्देश्य से पहुंचे थे। उनके साथ में हेल्थ विभाग के अफसरों की टीम और समर्थक भी पार्क में पहुंचे थे। जहां मंत्री जी ने पुशअप्स करके और उनकी टीम ने लोगों को डेंगू बीमारी से बचने और उससे निपटने के तरीके बताए। इसके साथ ही उन्होंने अपने पुराने दिनों को याद करते हुए बताया कि जब वे कुश्ती लड़ते थे, तब इसी तरह की कसरत करते थे।

Latest Videos

लोगों को बताने लगे सरकार के फायदे
डेंगू बीमारी से बचाव के उपाय बताने के बाद सिलावट अपनी कमलनाथ सरकार के लोगों को फायदे गिनाने लगे। उन्होंने कहा-हमारी सरकार को अभी सिर्फ 10 महीने ही हुए हैं। जिस तरह से इंदौर सफाई के मामले में नंबर 1 है, ठीक उसी प्रकार हमको मिलकर डेंगू और स्वाइन फ्लू को भी शहर से दूर रखना है।

Share this article
click me!

Latest Videos

समाजवादी पार्टी का एक ही सिद्धांत है...सबका साथ और सैफई परिवार का विकास #Shorts
झांसी में चीत्कारः हॉस्पिटल में 10 बच्चों की मौत की वजह माचिस की एक तीली
पहली बार सामने आया SDM थप्पड़ कांड का सच, जानें उस दोपहर क्या हुआ था । Naresh Meena । Deoli-Uniara
खराब हो गया पीएम मोदी का विमान, एयरपोर्ट पर ही फंस गए प्रधानमंत्री । PM Modi । Deoghar Airport
झांसी ने देश को झकझोरा: अस्पताल में भीषण आग, जिंदा जल गए 10 मासूम