सिर्फ एक रोटी के कारण दामाद ने सास को उतार दिया मौत के घाट, वजह जान पुलिस भी हैरान

Published : May 20, 2020, 09:15 PM IST
सिर्फ एक रोटी के कारण दामाद ने सास को उतार दिया मौत के घाट, वजह जान पुलिस भी हैरान

सार

 यह दर्दनाक वारदात खंडवा जिला मुख्यालय से लगभग 70 किलोमीटर दूर ओंकारेश्वर के मंधाता पुलिस थाने में मंगलवार रात सामने आई है। जहां 35 वर्षीय दमाद सुरेश ने अपनी अपनी 55 वर्षीय सास की पीट-पीटकर हत्या कर दी। 

खंडवा. आजकल इंसान जरा-जरा सी बात पर बिना सोचे-समझे हत्या कर देता है। फिर घटना को अंजाम देने के बाद पछताता है। ऐसा ही एक दिल दहला देने वाला मामले मध्य प्रदेश में सामने आया है। जहां एक दमाद ने अपनी सास को मौत के घाट उतार दिया।

पीट-पीटकर सास को उतार दिया मौत के घाट
दरअसल, यह दर्दनाक वारदात खंडवा जिला मुख्यालय से लगभग 70 किलोमीटर दूर ओंकारेश्वर के मंधाता पुलिस थाने में मंगलवार रात सामने आई है। जहां 35 वर्षीय दमाद सुरेश ने अपनी अपनी 55 वर्षीय सास की पीट-पीटकर हत्या कर दी। पुलिस ने मामले की जानकारी लगते ही आरोपी को हिरासत में ले लिया है।

इस बात को लेकर हुआ था विवाद
पुलिस थाने के प्रभारी निरीक्षक जगदीश पटीदार ने बुधवार को बताया कि आरोपी सुरेश अपनी ससुराल में ही रहता है। मंगलवार रात को जब वह घर पहुंचा तो उसकी सास ने उसके लिए खाना परोसा, लेकिन रोटियां ठंडी थी तो वह कहने लगा मुझे गर्म रोटी चाहिए। मृतका ने कहा-आज तो यही ठंडी रोटी हैं, खा लीजिए। बस इसी बात पर गुस्से में आकर आरोपी ने लाठी मार-मारकर महिला की हत्या कर दी।

PREV

मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Z+ सिक्योरिटी में भी शिवराज सिंह चौहान की जान को खतरा, क्यों पाकिस्तान के निशाने पर?
सौतेली बेटी से बार-बार रेप, मां-बेटी का अश्लील वीडियो भी बनाया...अब आरोपी को डबल उम्रकैद