मध्य प्रदेश के खंडवा जिले में दिल दहला देने वाला एक्सीडेंट हो गया। जिसमें एक तीन साल के बच्चे के सामने उसके पिता और भाई की मौत हो गई। मासूम सड़क किनारे बैठ रोता रहा। यह हादसा इतना भयानक था कि टक्कर के बाद पति-पत्नी और बच्चे दूर-दूर जाकर गिरे।
खंडवा. मध्य प्रदेश के खंडवा जिले से दिल को झकझोर देने वाली खबर सामने आई है। जहां रोड एक्सीडेंट में एक तीन साल के मासूम बच्चे की आंखों के सामने उसके पिता और छोटे भाई की मौत हो गई। वहीं मां गंभीर रुप से घायल हो गईं। वहीं मासूम तीनों को देख सड़क किनारे बैठकर रोता-बिलखता रहा। हालांकि बच्चे को भी हल्की चोटें आई हुई हैं।
हादसा इतना भयावह पति-पत्नी और बच्चे दूर-दूर जाकर गिरे
दरअसल, यह दर्दनाक हदासा शनिवार देर रात खंडवा-बुरहानपुर सीमा पर पिपलोद थाने क्षेत्र में हुआ। जहां एक युवक अपनी पत्नी को एग्जाम दिलाकर दोनों बच्चों के साथ बाइक से गांव लौट रहा था। इसी दौरान कोई अज्ञात वाहन उनकी बाइक को टक्कर मारकर फरार हो गया। हादसा इतना भयावह था कि पति-पत्नी और बच्चे दूर-दूर जाकर गिर पड़े। हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचित कर बुलाया। इसके बाद पुलिस ने बच्चे और उसकी मां को शहर के एक प्राइवेट हॉस्पिटल में एडमिट कराया।
पत्नी को एग्जाम दिलाकर घर लौट रहा था पति
वहीं हादसे में मारे गए युवक की पहचान पुलिस ने गजानन पंवार (34) और 5 माह के छोटे बेटे हिमांशु रुप में की। गजानन सेंधवाल निवासी थे और वह अपने ही गांव के एक निजी स्कूल के प्रिंसिपल थे। शनिवार को वह अपनी पत्नी ज्योति पंवार (25) को बीए फाइनल का पेपर दिलाने खंडवा गए थे। साथ में उनके दोनों बच्चे दिव्याम (3) और हिमांशु साथ थे।
सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही पुलिस
मामले का जांच कर रहे थाना पिपलोद TI टीसी शिंदे ने बताया कि यह एक्सीडेंट शनिवार देर रात हुआ है। शुरूआती जांच में पिकअप वाहन ने बाइक को टक्कर मारी है। हालांकि सही बात हादसे में घायल महिला के बयान लेने के बाद ही पता चलेगा। वहीं पुलिस टीम टोल नाकों पर लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही है ताकि आरोपी की पहचान हो सके।