छत के बल नर्मदा नदी में गिरी बस: कोई नहीं बचा जिंदा...बस लाशें ही निकलीं, ड्राइवर-कडेंक्टर की भी मौत

मध्यप्रदेश के धार जिले के खलघाट में सोमवार सुबह मुंबई-इंदौर हाईवे पर बस नर्मदा नदी में जा गिरी। इसमें 13 लोगों की मौत हो गई है। वहीं बाकी सवारियों का अभी कोई पता नहीं चला है। ऐसी आशंका जताई जा रही है कि बस में सवार यात्रियों में से कोई जिंदा नहीं बचा है।


 

Asianet News Hindi | Published : Jul 18, 2022 10:39 AM IST / Updated: Jul 18 2022, 04:34 PM IST

धार. मध्य प्रदेश के धार जिले में सावन के पहले सोमवार को भीषण हादसा हो गया है। जहां करीब 40 यात्रियों से भरी बस पुल की रेलिंग तोड़कर नर्मदा नदी में जा गिरी। इस हादसे में अभी तक 13 लोगों की मौत हो गई है। बाकी लोगों की तलाश की जा रही है। सुबह से रेस्क्यू जारी है, लेकिन इन 13 शव के अलावा बाकी की सावारी का कोई पता नहीं चला है। ऐसे में आशंका जताई जा रही है कि बस में बैठे लोगों में से कोई जिंदा नहीं बचा है। यहां तक की ड्राइवर से लेकर कंडक्टर तक की मौत हो गई है।

बस पूरी तरह से पिचक गई...एक-एक कल-पुर्जे बिखर गए 
दरअसल, सुबह 9 बजे के बीच महाराष्ट्र परिवहन की बस इंदौर से पुणे जा रही थी। इसी दौरान किसी वाहन को ओवरटेक करते हुए धामनोद में खलघाट के पास उफनती नर्मदा नदी में गिर गई। बस इतनी स्पीड में थी कि पुल की सारी रेलिंग तोड़ते हुए 25 फीट खाई में गिर गई। एक्सीडेंट इतना भयानक था कि बस पूरी तरह से पिचक गई है। उसके एक-एक कल-पुर्जे बिखर गए हैं।

Latest Videos

इंदौर के सरवटे बस स्टैंड से चली बस में बैठे थे इतने लोग
खलघाट नर्मदा पुल से हुए हादसे के वक्त मौके पर पहुंचे खरगोन कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम ने अधिकृत रूप से 13 शव निकालने की पुष्टि की है। वहीं संभागायुक्त डॉक्टर पवन कुमार शर्मा ने बताया कि ये बस इंदौर के सरवटे बस स्टैंड से चली थी। तब इस बस में 12 लोगों के बैठने की सूचना थी। बाद में बीच से कितनी सवारियां बैठीं अभी इसके बारें में पुख्ता कोई खबर नहीं है। 

गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा का बड़ा बयान-सभी सवारियों की मौत
इसी बीच हादसे पर गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि बस में 13 यात्री ही सवार थे। सभी की मौत हो गई है। वहीं इस हादसे में बस के ड्राइवर चंद्रकांत एकनाथ पाटील और बस के कंडेक्टर प्रकाश  श्रावण चौधरी की भी मौत हो गई है। वहीं हादसे से पहले यह बस खलघाट से 12 किलोमीटर पहले दूधी बायपास किनारे एक होटल पर रुकी थी। होटल मालिक ने बताया कि यहां 12-15 यात्रियों ने चाय-नाश्ता किया था। बाकी अंदर कितनी सवारियां बैठी थीं, यह क्लियर नहीं है। अंदर 30 से 35 सवारी भी हो सकती हैं।

पीएम मोदी ने जताया दुख...राज्य सरकार मृतकों के परिजनों को देगी 4-4 लाख रुपए
इस भीषण हादसे पर प्रधानमंत्री मोदी और मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने गहरा दुख जताया है। वहीं सीएम शिवराज ने मृतकों के परिवारजनों को मध्यप्रदेश शासन की ओर से 4-4 लाख रुपए की राहत राशि प्रदान करने की घोषणा की है। सीएम ने कहा-आज खलघाट में हुई भीषण बस दुर्घटना में शोकाकुल परिजनों के साथ मैं और पूरी सरकार साथ खड़ी है। शोकाकुल परिवार स्वयं को अकेला न समझे, दु:ख की इस घड़ी में हम सब साथ हैं।

हादसे में इनकी हुई मौत
1. चेतन पिता राम गोपाल जांगिड़
2.जगन्नाथ (70) पुत्र हेमराज जोशी
3. प्रकाश (40) पुत्र श्रवण चौधरी
4.नीबाजी (60) पुत्र आनंदा पाटिल
5. कमला बाई (55) पत्नी नीबाजी पाटिल
6. चंद्रकांत (45) पुत्र एकनाथ पाटील
7. अरवा (27) पत्नी मुर्तजा बोरा
8. सैफुद्दीन पुत्र अब्बास
9. राजू पुत्र तुलसीराम मोर
10. अविनाश पुत्र संजय परदेसी
11. विशाल (33) पुत्र सतीश बहरे
बाकी दो की अभी पहचान नहीं हो सकी है।

यह भी पढ़ें-मप्र के धार में हुए इंदौर-पुणे बस हादसे की लेटेस्ट तस्वीर, नर्मदा नदी से लाशों के निकलने का सिलसिला जारी

यह भी पढ़ें-उफनती नर्मदा नदी में गिरते ही बस पिचक गई...कितने लोग सवार ये अभी भी पहेली, दहला देने वाला था धार हादसा

Share this article
click me!

Latest Videos

Garib Rath Express Train: ट्रेन में भाग खड़े हुए पैसेंजर, Shocking Video आया सामने
PM Modi ने बाइडेन को गिफ्ट की चांदी की ट्रेन, फर्स्ट लेडी को दी पश्मीना शॉल, जानें क्या है खास
Pitru Paksha 2024: बिना पैसा खर्च किए कैसे करें पितरों को खुश ?
Tirupati Laddu Prasad: गिरिराज सिंह ने की सबसे बड़ी मांग, ओवैसी और राहुल को जमकर सुना डाला
अमेरिका ने लौटाया भारत का 'खजाना', 297 नायाब चीजों के साथ वापस लौटेंगे PM Modi । India America