
खरगोन : मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के खरगोन (Khargone) में हिंसा के बाद से ही प्रशासन पूरी तरह अलर्ट है। ईद, अक्षय तृतीया और परशुराम जयंती को देखते हुए पुलिस ने जिले में कर्फ्यू लगा दिया है। यहां पाबंदियों के बीच ही त्योहार मनाए जा रहे हैं। रामनवमी पर हुई हिंसा के 22 दिन बाद आज जब त्योहार आया तो पुलिस-प्रशासन ने सोमवार को ही फैसला कर लिया कि किसी भी तरह की ढिलाई नहीं दी जाएगी। सुरक्षा के लिहाज से भारी पुलिसबल भी तैनात किया गया है। तालाब चौक, पहाड़सिंगपुरा, काजीपुरा, मोहन टॉकिज, गुरुव मोहल्ला और भावसार मोहल्ले पर चौकसी ज्यादा है।
न सड़क पर नमाज होगी, न शोभायात्रा निकलेगी
किसी भी तरह की हिंसा की स्थिति न बने, इसलिए लिए ऐहतियात बरती जा रही है। सड़क पर नमाज पढ़ने पर मनाही है। मस्जिदों में भी भीड़ नहीं जुट सकेगी। ईद (Eid 2022) की नमाज घर पर अदा करनी होगी। वहीं, अक्षय तृतीया (Akshaya Tritiya) पर शहर में सार्वजनिक तौर पर होने वाली शादी पर भी रोक लगा दी गई है। इसके साथ ही परशुराम जयंती (Parashuram Jayanti) की शोभायात्रा भी नहीं निकल सकेगी। आज अगर सबकुछ ठीक रहा तो फिर आगे पाबंदियों में ढील दी जा सकती है।
1300 जवानों के हवाले शहर की सुरक्षा
शहर में पुलिस पूरी तरह से अलर्ट है। 1300 जवानों के हवाले शहर की सुरक्षा है। ड्रोन से संवेदनशील इलाकों पर प्रशासन की नजर है। एंबुलेंस-फायर ब्रिगेड समेत इमरजेंसी सेवाओं की भी व्यवस्थाएं की गई हैं। बता दें कि जिले में रामनवमी के दिन तालाब चौक के पास से निकल रहे जुलूस में डीजे पर बज रहे गानों पर बवाल हो गया था। एक पक्ष गाना बजाने की जिद कर रहा था जबकि दूसरे को इसपर आपत्ति थी, जिसके बाद पूरा शहर हिंसा की आग में जल उठा था।
इसे भी पढ़ें-मध्यप्रदेश के इस शहर में ईद और परशुराम जयंती के दिन भी रहेगा कर्फ्यू, घरों में ही नमाज पढ़ने की अनुमति
इसे भी पढ़ें-कौन है खरगोन हिंसा में लापता हुई ये महिला: 7 दिन से पुलिस और परिवार ढूंढ़ रहे, रोज बच्चे मां का राह देखते
मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।