खरगोन नदी में अचानक आई बाढ़, देखते-देखते बह गईं 14 कारें, भागते नजर आए पिकनिक मनाने गए यात्री

खरगौन में पिकनिक मनाने गए लोगों के साथ रविवार 7 अगस्त के दिन हुआ हादसा,जिसमें देखते देखते उनकी कारें नदीं में बारिश के बाद अचानक आई बाढ़ के कारण  बहने लगी। दशहत में आए लोग अपने अपने वाहन छोड़कर सुरक्षित जगह की और भागे...

खरगोन. मध्य प्रदेश के खरगोन जिले रविवार 7 अगस्त के दिन एक्सीडेंट हुआ। दरअसल एक जंगल में बारिश के बाद अचानक पानी बढ़ने से कम से कम 14 कारें बह गईं, जबकि वहां घूमने गए करीब 50 लोग सुरक्षित स्थानों की ओर भागे। घटना की जानकारी  पुलिस ने सोमवार 8 अगस्त को दी। पिकनिक मनाने आए लोगों की कारें बह गई, लेकिन गनीमत की बात यह रही कि किसी की भी जान को नुकसान नहीं हुआ है। हादसे के समय 50 लोग पिकनिक का आनंद ले रहे थे।

कटकूट जंगल घूमने गए थे लोग
इंदौर जिले के सभी लोग बारिश के सुवाहने मौसम का आनंद लेने के लिए रविवार 7 अगस्त की शाम को बलवाड़ा थाना क्षेत्र के कटकूट जंगल में सुकड़ी नदी के पास पिकनिक का आनंद ले रहे थे। की तभी वहां बारिश होने लगी। अचानक हुई इस बरसात के कारण जंगल में बहने वाली नदी का जलस्तर अचानक से बढ़ गया। नदी में वाटर लेवल बढ़ने के कारण वहां बाढ़ आ गई, जिससे की वहां घूमने आए लोगों की कारें उसमें बहने लगी। इससे घटना से घबराएं लोग अपने अपने वाहन छोड़कर सुरक्षित स्थानों की और भागे। 

Latest Videos

लकड़ी की तरह बहने लगी कारें
मामलें की जांच कर रहे पुलिस अधिकारी जितेंद्र सिंह पवार ने बताया कि अचानक आई बाढ़ के कारण वहां घूमने गए लोगों की महंगी कारे पानी में लकड़ी के ढेर की तरह बही जा रही थी। बाढ़ में करीब 14 कारें बह गई थी। इसमें करीब 10 वाहन सामान्य कारें थी एक एसयूवी व्हीकल थी।  तीन वाहन दूर तक बह गई थी, जबकि एक कार पुल के पास खंभे के पास फंस गई थी। 

लोगों को दूसरें वाहन से घर पहुंचाया गया
बाढ़ आने की सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने गांववालों की मदद लेकर उनके ट्रक्टरों की सहायता लेकर सभी कारों को नदी में भरे पानी से बाहर निकाला। हालांकि पानी भरा जाने से सभी वाहनों में तकनीकी खराबी आ गई थी जिसके कारण वे स्टार्ट नहीं हुई। पुलिस ने पिकनिक मनाने आए लोगों  को अन्य वाहनों की सहायता से घर पहुंचाया। इसके साथ ही वहां की लोकल पुलिस को इलाके में चेतावनी वाला बोर्ड लगाने को कहा है, ताकि घूमनें आए लोगों को ऐसे स्थानों पर अचानक पानी बढ़ने या बाढ़ आने की जानकारी पहले से ही हो जाए।

यह भी पढ़े- मेरी मौत की जिम्मेदार पिंकी और दीपा, इनकी करतूत मेरे मोबाइल में, ग्वालियर का सनसनी मामला

Share this article
click me!

Latest Videos

महाराष्ट्र चुनाव 2024: महाविकास आघाडी की बुरी हार की 10 सबसे बड़ी वजह
Maharashtra Election Result से पहले ही लगा 'भावी मुख्यमंत्री' का पोस्टर, जानें किस नेता का है नाम
शर्मनाक! सामने बैठी रही महिला फरियादी, मसाज करवाते रहे इंस्पेक्टर साहब #Shorts
Maharashtra Jharkhand Election Result: रुझानों के साथ ही छनने लगी जलेबी, दिखी जश्न पूरी तैयारी
Jharkhand Election Exit Poll: कौन सी हैं वो 59 सीट जहां JMM ने किया जीत का दावा, निकाली पूरी लिस्ट