कोरोना से हारा देश में पहला डॉक्टर...कोरोना मरीजों का इलाज नहीं कर रहे थे, फिर भी हुए संक्रमित

Published : Apr 09, 2020, 12:40 PM ISTUpdated : Apr 09, 2020, 02:36 PM IST
कोरोना से हारा देश में पहला डॉक्टर...कोरोना मरीजों का इलाज नहीं कर रहे थे, फिर भी हुए संक्रमित

सार

कोरोना संक्रमण के बड़े केंद्र बनकर सामने आए मप्र के इंदौर में एक डॉक्टर की मौत हो गई। देश में किसी डॉक्टर की मौत का यह पहला मामला माना जा रहा है।  मध्य प्रदेश में इंदौर के अलावा भोपाल और उज्जैन तीन बड़े कोरोना केंद्र बनकर सामने आए हैं। इसे देखते हुए सरकार ने इन तीनों जिलों की सीमाएं सील कर दी हैं।

इंदौर, मध्य प्रदेश. कोरोना संक्रमण के बड़े केंद्र बनकर सामने आए मप्र के इंदौर में एक डॉक्टर की मौत हो गई। देश में किसी डॉक्टर की मौत का यह पहला मामला माना जा रहा है। प्राइवेट प्रैक्टिस करने वाले डॉ. शत्रुघ्‍न पंजवानी का COVID-19 के चलते गुरुवार सुबह करीब 4 बजे निधन हो गया। उल्लेखनीय है कि मध्य प्रदेश में इंदौर के अलावा भोपाल और उज्जैन तीन बड़े कोरोना केंद्र बनकर सामने आए हैं। इसे देखते हुए सरकार ने इन तीनों जिलों की सीमाएं सील कर दी हैं।


कोरोना मरीजों का इलाज नहीं कर रहे थे पंजवानी...
जानकारी के अनुसार डॉ. पंजवानी कोरोना संक्रमित मरीजों का इलाज नहीं कर रहे थे। माना जा रहा है कि वे किसी अन्य तरह से संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आए होंगे। बता दें कि बुधवार तक मप्र में 404 नये पॉजिटिव मिले हैं। इनमें से 30 लोगों की मौत हो चुकी है। अकेले इंदौर में 213 पॉजिटिव केस सामने आए हैं। इनमें 21 की मौत हो चुकी है। हालांकि यहां 14 लोग इलाज के बाद ठीक हो गए।

शिवराज ने दिखाई सख्ती..
मप्र में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सख्ती दिखाई है। उन्होंने जिला प्रशासन के माध्यम से जरूरी चीजों की होम डिलेवरी करने के आदेश दिए हैं। वहीं, लॉक डाउन का उल्लंघन करने वालों पर सख्ती करने को कहा है। उन्होंने कहा है कि जो भी व्यक्ति संक्रमण की बात छुपाएगा, उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी।

PREV

मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Chhindwara Newborn Dumped: दिल दहला देने वाली घटना, टॉयलेट में मिला नवजात का शव
MP में लाड़ली बहनों को मिलेंगे 5000 रुपए महीना? CM मोहन यादव ने किया बड़ा ऐलान!